IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान सबकी नजर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पर टिकी रहेगी. कप्तानी के साथ-साथ उम्दा बल्लेबाजी उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल सीएसके की टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में मिनी ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ऑक्शन के दौरान सभी की निगाहें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के उपर टिकी रहेंगी. (AFP)
विलियमसन एक लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े रहे. लेकिन फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले उनको रिलीज कर दिया है. हैदराबाद द्वारा रिलीज किए जाने के बाद अब वह नीलामी के लिए मैदान में हैं. इस दौरान कई टीमों की नजर उनपर टिकी हुई है. (AFP)
चेन्नई सुपर किंग्स समेत ऐसी कई टीमें हैं जिनके सामने कप्तानी की समस्या बनी हुई है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी धोनी के विकल्प के रूप में विलियमसन को टीम में शामिल कर सकती है. (Sunrisers Hyderabad Instagram)
विलियमसन के पास आईपीएल में शिरकत करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में 76 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 36.22 की औसत से 2101 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 अर्द्धशतकीय पारियां निकली है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 126.03 का है. (Kane Williamson Instagram)
यही नहीं मुश्किल परिस्थितियों में वह टीम के लिए एक से दो ओवर की गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह करके दिखाया है. विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30, वनडे में 37 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में छह विकेट दर्ज है. उन्होंने आईपीएल में भी दो ओवर की गेंदबाजी की है, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. (Kane Williamson Instagram)
बात करें विलियमसन के उपलब्धियों के बारे में तो उनके नाम इंग्लैंड में सबसे तेज 1000 रन बनाने का खास रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लिश जमी पर महज 17 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं. (Kane Williamson Instagram)
इसके अलावा केन विलियमसन ने साल 2018 में वनडे प्रारूप में अपने 5000 रन पूरे किए. वह वनडे प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. (Kane Williamson Instagram)
विलियमसन मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के कप्तान हैं, एवं टीम को मध्यक्रम में अपने अनुभव से मजबूती प्रदान करते हैं. उन्होंने कीवी टीम के लिए 333 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 389 पारियों में 16223 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 37 शतक और 90 अर्द्धशतक दर्ज है. (Kane Williamson Instagram)
कीवी बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. उनकी अगुवाई में न्यूजीलैंड ने साल 2021 में भारतीय टीम को मात देते हुए पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा उनकी अगुवाई में कीवी टीम वर्ल्ड कप एवं टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है. (Kane Williamson Instagram)