श्रीनिवासन तब मुश्किल में फंस गए थे जब चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लग गया था. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनान मेरियप्पन को बुकीज को टीम के अंदर की जानकारी देने का आरोपी माना गया था. हालांकि श्रीनिवासन का कहना था कि मेरियप्पन का टीम से कोई लेना-जेना नहीं है (PTI)