IPL Countdown 17 Days: IPL की इस टीम के मालिक हैं मोहम्मद अली जिन्ना के पड़पौत्र, प्रीति जिंटा को कर चुके हैं डेट
आईपीएल (IPL) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के मालिक के तौर पर आमतौर पर फैंस ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को स्टेडियम में देखा है लेकिन उनके अलावा तीन और लोगों के पास टीम के शेयर हैं जिनमें से एक का पाकिस्तान से खास नाता है
ब्रिटिश-भारतीय बिजनेसमैन नेस वाडिया भी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक हैं. के मुताबिक बहुत कम लोगों को मालूम हैं कि वह पाकिस्तान देश की नींव रखने वाले मोहम्मद जिन्ना के पड़पौत्र हैं. वह जिन्ना की इकलौती बेटी डिना के पोते हैं. वाडिया ने लंबे समय तक प्रीति जिंटा को डेट किया है.
2/ 5
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भारत में काफी लोकप्रिय हैं. शुरुआती में उन्होंने यह टीम नेस वाडिया के साथ खरीदी थी जो कि उस समय उनके बॉयफ्रेंड हुआ करते थे. प्रीति ज्यादातर मैच में स्टैंड में दिखती हैं और टीम को चीयर करती नजर आती हैं. (IPL)
3/ 5
करन पॉल भारत के बड़े बिजनेसमैन में शामिल है. वह भारत के सबसे पुराने बिजनेस ग्रुप में शामिल एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के मालिक हैं. इस ग्रुप की शुरुआत 1910 में हुई थी और आज रिटेल,रिएल एस्टेट, शिपिंग जैसे कई सेक्टर में शामिल हैं. (WIKIPEDIA)
4/ 5
करन पॉल भारत के बड़े बिजनेसमैन में शामिल है. वह भारत के सबसे पुराने बिजनेस ग्रुप में शामिल एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के मालिक हैं. इस ग्रुप की शुरुआत 1910 में हुई थी और आज रिटेल,रिएल एस्टेट, शिपिंग जैसे कई सेक्टर में शामिल हैं. (Twitter)
5/ 5
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) आज तक कभी आईपीएल (IPL) का खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार केएल राहुल की कप्तानी में उन्हें काफी उम्मीदें हैं (Twitter)