GT vs MI Qualifier 2: मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल 2023 क्वालीफायर 2 में शुक्रवार (26 मई) को यानी आज आमने सामने होंगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले की विजेता टीम फाइनल का टिकट कटाएगी. जिसका खिताबी मुकाबले में सामना रविवार (28 मई) को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
आकाश मधवाल की उत्कृष्ट गेंदबाजी से एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजॉयंट्स पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइटंस की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. मधवाल ने एलिमिनेटर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे मुंबई ने लखनऊ को 81 रन के बड़े अंतर से हराया. (MI/Instagram)
गुजरात टाइटंस और मुंबई की टीमें मौजूदा सीजन में तीसरी बार आमने सामने होंगी. लीग स्तर पर दोनों टीमें दो बार भिड़ी थीं जहां एक एक बार दोनों को जीत मिली थी. टूर्नामेंट के इतिहास में 3 बार दोनों का आमना सामना हुआ है जहां 2 बार मुंबई की टीम विजयी रही है. एक बार उसे गुजरात से हार का सामना करना पड़ा है. (MI/Instagram)
आईपीएल में प्लेऑफ की शुरुआत साल 2011 से हुई थी. उसके बाद से मुंबई इंडियंस 3 बार क्वालीफायर 2 में पहुंची है. इस दौरान उसे 2 बार जीत मिली है जबकि एक मैच में हार नसीब हुई है. साल 2011 में मुंबई को क्वालीफायर 2 में आरसीबी ने हराया था जबकि 2013 और 2017 में मुंबई ने क्रमश: कोलकाता और बैंगलोर को मात दी थी. (MI/Instagram)
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई की एलिमिनेटर में बड़ी जीत दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है. मुंबई का इस सीजन में प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है लेकिन अब लगता है कि उसकी टीम सही समय पर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आई है. (MI/Instagram)
कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड ने अभी तक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है. उनके अलावा युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं जबकि रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी भी अपनी भूमिका निभा रही है. इससे रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अपने छठे खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है. (MI/Instagram)
गुजरात टाइटंस पहले क्वालीफायर में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से पराजय झेलने के बाद इस मैच में उतरेगी. उसे लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. (GT/Instagram)
गुजरात के सभी खिलाड़ियों ने अभी तक अहम योगदान दिया है. बल्लेबाजी में शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल चेन्नई के खिलाफ अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन लीग चरण के अंतिम दो मैचों में शतक जड़ने वाला यह ओपनर मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा.(GT/Instagram)