IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सर्वाधिक बार डक आउट होने का रिकॉर्ड फिलहाल मनदीप सिंह के नाम दर्ज है. वह सर्वाधिक 14 डक आउट हुए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल का नाम आता है.
फैंस के बेसब्री का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. आईपीएल (IPL) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले बात करें इस लीग में अबतक कौन से पांच खिलाड़ी सर्वाधिक बार डक आउट हुए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- (Prithvi Shaw/Instagram)
आईपीएल में सर्वाधिक बार डक आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के नाम दर्ज है. उन्होंने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक 108 मुकाबले खेले हैं. इस बीच 95 पारियों में 14 डक आउट हुए हैं. (Mandeep Singh/Instagram)
दुसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काबिज हैं. शर्मा ने आईपीएल में 227 मैच खेलते हुए 222 पारियों में 5879 रन बनाए हैं. इस बीच वह 14 बार डक आउट भी हुए हैं. (IPL/BCCI)
तीसरे स्थान पर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का नाम आता है. चावला ने आईपीएल में कुल 165 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह 13 बार डक आउट हुए हैं. (IANS)
चौथे स्थान पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम आता है. हरभजन ने आईपीएल में कुल 163 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह भी 13 बार डक आउट हुए हैं. (AFP)
आईपीएल में सर्वाधिक बार डक आउट होने के मामले में पांचवें स्थान पर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) स्थित हैं. पटेल ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 139 आईपीएल मुकाबले खेले. इस बीच 13 बार डक आउट हुए. (Parthiv Patel/Instagram)
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल