आईपीएल के 15 साल के इतिहास पर नजर डालें तो कुल 13 बार मैच टाई हुआ और सुपर ओवर खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबसे ज्यादा चार सुपर ओवर खेले हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की शुरुआत हुए 15 साल हो गए हैं. इन 15 सालों में कुल 13 ऐसे मौके आए जब मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा. मुकाबला टाई होने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक ओवर का मैच कराया गया. इस दौरान किसी के हाथ जीत लगी तो किसी टीम को हार नसीब हुई. आइये हम आपको बीते 15 सालों में सुपर ओवर से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में बताते हैं. (IPL/BCCI)
जब हम सुपर ओवर की बात करते हैं तो पहला सवाल मन में यही आता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा सुपर ओवर किस टीम ने खेले हैं. वो ऐसी कौन सी टीम है जो जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी सुपर ओवर खेलने पर मजबूर हो गई है. ऐसी चार फ्रेंचाइजी है जिसने सर्वाधिक चार बार सुपर ओवर खेला है. (Prithvi Shaw/Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स ने सर्वाधिक चार बार सुपर ओवर खेला है. इस दौरान सबसे बदनसीब फ्रेंचाइजी केकेआर और हैदराबाद की रही. इन दोनों ही फ्रेंचाइजी ने चार में से केवल एक ही सुपर ओवर जीता है. (Twitter/Mumbai Indians)
दिल्ली को सुपर ओवर का मास्टर कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. चार बार मैच टाई होने के बावजूद यह टीम सर्वाधिक तीन बार मैच को अपने नाम करने में सफल रही. केवल एक मौके पर ही दिल्ली की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. 2013 में पहले ही मौके पर दिल्ली को आरसीबी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अन्य तीन मैचों पर दिल्ली ने सुपर ओवर अपने नाम किया. (Twitter/Delhi Capitals)
मुंबई इंडियंस ने चार में से दो सुपर ओवर अपने नाम किए. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति भी सुपर ओवर में काफी अच्छी नजर आती है. यह दोनों फ्रेंचाइजी तीन बार सुपर ओवर खेल चुकी हैं. इस दौरान केवल एक मौका ऐसा था जब पंजाब और बैंगलोर को शिकरस्त मिली. (AP)
आईपीएल में केवल राजस्थान रॉयल्स ही ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसका जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. दो मौकों पर राजस्थान ने सुपर ओवर खेले हैं. साल 2009 और 2013 में इस फ्रेंचाइजी ने अपने दोनों सुपर ओवर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले. दोनों ही मौकों पर उन्हें जीत मिली थी. (Twitter/Rajasthan Royals)
आईपीएल में सर्वाधिक सुपर ओवर 2020 सीजन के दौरान देखने को मिले थे. वहीं, बीते सीजन यानी 2022 के दौरान कोई भी सुपर ओवर नहीं हुआ. अब देखना होगा कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दौरान फैन्स को कोई सुपर ओवर देखने को मिलता है या नहीं. (Twitter/IPL)
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के
सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!
देबीना ने बयां किया ब्रेस्टफीडिंग का दर्द, प्रेग्नेंसी हार्मोंस कम होने की बताई हालत, बोलीं- '1-2 महीने तक...'