आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) में जहां करोड़ों की बोलियां लग रही हैं, वहीं कुछ दिग्गजों को बेस प्राइस भी नहीं मिल रहा है. मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जिनका नाम UNSOLD PLAYERS में दर्ज हो गया है. सुरेश रैना के नाम आईपीएल में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो दूसरों के लिए ख्वाब हैं. आईपीएल 2022 के UNSOLD PLAYERS में आश्चर्यजनक रूप से स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर और शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है.
सुरेश रैना पर इस बार किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. वे पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेले थे. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था. रैना पर बोली ना लगने से क्रिकेटफैंस को हैरानी भी हुई. जब चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए बैन किया गया था, तब सुरेश रैना गुजरात लायंस की ओर से खेले थे. सुरेश रैना ही लायंस के कप्तान भी थे.
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को भी खरीदार नहीं मिला. उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा था. उनके नाम टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. डेविड मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.
शाकिब अल हसन पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई. उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था. बांग्लादेश के इस खिलाड़ी ने पिछले साल आईपीएल में खेलने के लिए अपनी नेशनल टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने से इनकार कर दिया था. शाकिब बांग्लादेश के कप्तान रह चुके हैं.
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी को भी ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला है. ऑलराउंडर नबी ने अपना बेस प्राइस रखा था.
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड लगातार दूसरे साल अनसोल्ड रह गए. उन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप में बेहतरीन बैटिंग की थी और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. सेमीफाइनल में, तो उन्होंने 17 गेंद पर 41 रन ठोककर पाकिस्तान के होश उड़ा दिए थे. ऐसे में उन पर बोली लगने की उम्मीद थी.
ऋद्धिमान साहा को भी इस बार ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला है. उन्होंने अपना बेस प्राइस रखा था. बंगाल के विकेटकीपर साहा पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे.