भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी अच्छा संबंध दिखाई देता है. दोनों ही देश के खिलाड़ी आपस में घुलते-मिलते नजर आते हैं. सालों पहले तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इरफान पठान को स्विंग सिखाई थी. वसीम की इस हरकत को लेकर पाकिस्तानी मीडिया भड़क गई थी. फिर अकरम ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया था.
वसीम अकरम एक बार टीवी चैनल पर इंटरव्यू में शामिल हुए थे. इस दौरान एंकर ने उनसे पूछा कि आप इरफान पठान को स्विंग सिखा रहे तो पाकिस्तानी मीडिया ने यह कहा था कि आप पाकिस्तान के खिलाफ हो, अपने ही देश का नुकसान कर रहे हो. आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिससे पाकिस्तान हार जाए. (Karachi Kings Instagram)
इसके बाद वसीम अकरम ने कहा कि आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि उनको कितनी अक्ल है. इससे सोच सकते हैं आप. इरफान पठान को मैंने क्या बताया. मैंने उसे स्विंग सिखाई. कई पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी मुझसे शिकायत की कि उसने आउट कर दिया. आपने क्यों सिखाया उसे स्विंग. (Wasim Akram/Instagram)
फिर मैंने उनसे कहा कि तुम ठीक तरह से खेलोगे तो क्यों आउट होगे. तो यह अपनी अपनी सोच पर निर्भर है. पूरा क्रेडिट इरफान को जाना चाहिए. क्योंकि महीने भर में उसने मुझसे बहुत कुछ सीखा. पाकिस्तानी मीडिया क्या कहती है. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है." (Wasim Akram/Instagram)
बता दें कि इरफान के लिए वसीम अकरम से गेंदबाज़ी सीखना काफी फायदेमंद रहा. उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैचों में क्रमश: 100, 173 और 28 विकेट झटके. टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लेकर प्लेयर आफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. (AFP)
वही महान गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे मैचों में 414 और 502 विकेट झटके. टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा 5 बार किया है. 25 बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 3 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है. (wasim akram/instagram)