इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का यह सीजन एक बार फिर से क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा होने की पूरी उम्मीद है. टीम इंडिया में अपने प्रदर्शन से धाक जमाने वाले खिलाड़ी अब अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलने उतरेंगे. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको एस साथ खेलने का मौका मिलेगा. इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. इस टीम में एक और खिलाड़ी भी है जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन एक बार फिर से पहले की तरह पूरी दर्शक क्षमता के साथ स्टेडियम में होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाना है. अच्छी बात यह है कि कोरोना की वजह से जो पाबंदी लगाई गई थी इस बार वो सारी ही हट जाएंगी. फैंस अपनी घरेलू टीम का मजा अपने घर के मैदान पर उठा पाएंगे.-BCCI
मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन भले ही पिछले सीजन में अच्छा नहीं रहा था लेकिन सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी भी इसी टीम के नाम है. नए सीजन में टीम नए जोश के साथ उतरने को तैयार है. टीम इंडिया के लिए धमाल प्रदर्शन करने वाले टी20 के तीन बेहतरीन खिलाड़ी मुंबई के पास हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन इस बार अपना जलवा दिखाना चाहेंगे. -AP
सूर्यकुमार यादव भले ही मिस्टर 360 का तमगा हासिल कर चुके हों लेकिन आईपीएल के सिक्सर किंग ईशान किशन हैं. जितने छक्के सूर्या ने पूरे आईपीएल करियर में नहीं लगाए उससे ज्यादा छक्के इनसे इस साथी ने कम मैच खेलक जमा दिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर छक्के के साथ शुरुआत करने वाले ईशान के नाम सूर्यकुमार यादव से ज्यादा छक्के हैं.-AP
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 123 मैच खेलने के बाद कुल 84 छक्के ही लगाए हैं. ईशान किशन ने सिर्फ 75 मुकाबले खेले हैं और सूर्या से 1 ज्यादा यानी 85 छक्के लगाए हैं. स्ट्राइक रेट के मामले में अपने कप्तान रोहित शर्मा को ईशान पीछे छोड़ देते हैं. रोहित का स्ट्राइक रेट 129 का है जबकि ईशान किशन 132 की स्ट्राक रेट से बल्लेबाजी करते हैं.-BCCI/IPL
मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2018 में ईशान किशन को 6.20 करोड़ की उंची बोली लगा कर टीम में शामिल किया था. 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले उनको रिलीज कर दिया गया था लेकिन 15.25 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोला लगाते हुए उनको फिर से मुंबई ने अपने साथ जोड़ लिया. 75 मैच में अब तक इस बैटर ने 1870 रन बनाए है जिसमें 12 अर्धशतक शामिल है.-Ishan Kishan Twitter Mumbai Indians