India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2023: भारत ने शुरुआती दोनों टेस्ट 3 दिन के अंदर जीत लिए. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. अब इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए पारी और 132 रन की बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया को जीत जरूर मिली लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जिसकी उम्मीद थी. इस मैच में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ने निराश किया.-AP
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. सूर्यकुमार यादव को बाहर कर चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को जगह दी गई. दूसरे टेस्ट मैच के बाद अगले मुकाबले से पहले कई बदलाव होते नजर आ रहे हैं. इसमें से एक नाम विकेटकीपर बैटर केएस भरत का नाम भी उभरकर आ रहा है. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने रन बनाए लेकिन इसके बाद भी उनकी जगह पक्की नहीं.-AP
टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद केएस भरत को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. भारतीय टीम में चयनकर्ताओँ ने वनडे में धुंआधार डबल सेंचुरी जमाने वाले ईशान किशन को भी शामिल किया है. -AP
केएस भरत ने पहले दो टेस्ट मैच में अब तक मिले मौके को बर्बाद किया है. नागपुर की पहली पारी में और फिर दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे थे. ऐसे में तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा बाहर बैठे बेरहम बल्लेबाज ईशान किशन को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.. -AP
ईशान किशन ने अब तक टी20 और वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और उनको टेस्ट में डेब्यू करने का इंतजार है. फर्स्टक्लास क्रिकेट में इस बैटर विकेटकीपर के पास लंबी पारी खेलने का अनुभव है. 48 फर्स्टक्लास मुकाबलों में 2985 रन बनाए हैं जिसमें 278 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा है. इस फॉर्मेट में ईशान किशन के नाम 6 शतक हैं. -AP
आंखों के नीचे गहरे होते जा रहे हैं काले घेरे, दूर करने के लिए अपनाएं 6 कारगर उपाय, 7 दिनों में ही दिखेगा फर्क
दीपिका पादुकोण ने ठुकराईं ये 7 सुपरहिट फिल्में, चमकी आलिया-कैटरीना की किस्मत, सोनम को भी हुआ जबरदस्त फायदा
ये है चलता-फिरता छोटू फ्रीज, लैपटॉप से करें कनेक्ट, तपती गर्मी में भी जूस मिलेगा एकदम ठंडा!