भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी हैं जो विरोधी की नाक में दम करने में माहिर हुआ करते थे लेकिन आज किसी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर हो चुके तेज गेंदबाज के लिए अब इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का सपना भी पूरा होना मुश्किल है. बीसीसीआई ने हाल ही में ईशांत शर्मा को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया है और अब उनका क्रिकेट करियर खत्म माना जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले तेज गेंदबाज के लिए अब किसी भी टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है. चोट और बुरे फॉर्म के जूझ रहे ईशांत शर्मा को टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट से एक एक करके बाहर होना पड़ा. अब बीसीसीआई ने उनको ताजा जारी खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. ईशांत शर्मा की उम्मीदें इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से जुड़ी है.-AFP
दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलकर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले ईशांत शर्मा के डूबते करियर को बचाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में इसी टीम का सहारा मिला है. नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने की उम्मीद रखने वाले ईशांत के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होने वाला. -(Ishant Sharma Instagram)
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आगाज किया. लखनऊ ने 6 विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई. 50 रन के बड़े अंतर से लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की.-AP
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में एक से बढ़कर एक अच्छे और युवा गेंदबाज मौजूद हैं. ईशांत शर्मा को टीम ने नीलामी में बोली लगाकर अपने साथ जरूर जोड़ा है लेकिन प्लेइंग इलेवन में वो जगह बना पाएंगे इसकी उम्मीद कम है. ऐसे में दिग्गजों का मानना है कि ईशांत शर्मा का करियर अब खत्म हो चुका है. -AP
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!