40 साल की उम्र में चमत्कार कर रहा इंग्लिश तेज गेंदबाज, बना रहा रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर ढलती उम्र का कोई असर नहीं दिखता. 40 साल की उम्र को पार कर चुके इंग्लिश गेंदबाज का जलवाब लगातार जारी है. 176 टेस्ट खेल चुके क्रिकेट में एंडरसन अब तक 672 टेस्ट विकेट चटका चुके हैं. वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में 6 विकेट चटकाए.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा खतरना होते जा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर मैच में जीत दिलाई.-AP
2/ 7
40 साल से ज्यादा के हो चुके एंडरसन दुनिया के अकेले ऐसे तेज गेंदबाज हैं इतनी उम्र होने के बाद भी लगातार टॉप फॉर्म में हैं. -AP
3/ 7
एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाया. वह टेस्ट क्रिकेट में 32 बार ऐसा कर चुके हैं. -AP
4/ 7
टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम 672 विकेट हो गए हैं और वह 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. -AP
5/ 7
एंडरसन ने अब तक कुल 176 टेस्ट मैच खेला है और वह सबसे ज्यादा टेस्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. -AP
6/ 7
एंडरसन ने अब तक कुल 176 टेस्ट मैच खेला है और वह सबसे ज्यादा टेस्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. -AP
7/ 7
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में एंडरसन इस वक्त तीसरे नंबर पर हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 800 जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने 708 विकेट हासिल किए थे. एंडरसन के नाम 672 टेस्ट विकेट हो चुके हैं. -AP