India vs Scotland, T20 World Cup 2021: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को पछाड़ा.
नई दिल्ली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप में दो विकेट लेने के बाद भारत के लिये इस प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उनके नाम अब 64 विकेट हो गए हैं. उन्होंने मार्क वाट को 18वें ओवर में आउट करके यह श्रेय हासिल किया. इससे पहले भारत के लिये सर्वाधिक टी20 विकेट का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था जिन्होंने 49 मैचों में 63 विकेट लिये हैं. (फोटो-AP)
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 48 मैचों में 55 विकेट हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार के 52 मैचों में 50 और रवींद्र जडेजा के 54 मैचों में 43 विकेट हैं. (AFP)
बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया. बुमराह ने पहले ही स्पैल में खतरनाक गेंदबाजी करके स्कॉटलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी. बुमराह ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में महज 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए. (PIC: AP)
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम हैं जिन्होंने 117 विकेट लिए हैं।. उनके बाद लसिथ मलिंगा (107) और टिम साउथी (104) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 102 विकेट चटकाया है. (AP)
टी20 क्रिकेट में बुमराह ने 189 मैचों में 233 विकेट चटकाया है. बुमराह आईपीएल के भी सफल गेंदबाजों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के नाम 106 आईपीएल मैचों में 130 विकेट दर्ज है.(Mumbai Indians Instagram)
जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में पांच विकेट लिया. उनका औसत 15.20 का है जबकि इकॉनामी रेट सिर्फ 5.18 का है. इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 ओवर मेडन भी फेंके हैं. (Jasprit Bumrah Instagram)
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!