भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन की शादी 15 मार्च को गोवा में एक निजी समारोह में हुई थी. अपनी शादी के लिए बुमराह ने इंग्लैंड के दौरे पर चौथे टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. बुमराह को शादी के लिए बीसीसीआई ने छुट्टी दी थी, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे. (photo credit: instagram/@sabyasachiofficial)
शादी के बाद जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों ने ही इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में वापसी की थी. जसप्रीत बुमराहआईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स के लिए प्रेजेंटर की भूमिका निभा रही हैं. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. (Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan/Insagram)
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन दोनों ने ही पिछले महीने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और साथ ही फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की थी. बुमराह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से दमदार प्रदर्शन किया है और वह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज बन गए हैं. (Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan/Instagram)
जसप्रीत बुमराह अभी तक 19 टेस्ट, 67 वनडे और 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह रिकॉर्ड पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी अहम गेंदबाज की भूमिका में रहते हैं. वहीं, संजना गणेशन आईपीएल के दौरान केकेआर डायरीज नाम के शो की भी होस्ट रह चुकी हैं. वे स्पोर्ट्स एंकर हैं. (Jasprit Bumrah, Sanjana Ganesan/Instagram)
संजना गणेशन इंजीनियरिंग भी कर चुकी हैं हालांकि उन्होंने मॉडलिंग की तरफ रुख किया और साल 2014 में वो मिस इंडिया के फाइनल तक पहुंची थीं. संजना ने एमटीवी के रिएलिटी शो स्पिलिट्स विला से टीवी पर अपना डेब्यू किया था. संजना गणेशन ने साल 2013 में फेमिना गॉर्जियस का खिताब भी जीता था. (Sanjana Ganesan/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |