भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज में दोनों का मुकाबला हुआ. दोनों ही फॉर्मेट में एक खिलाड़ी पर सबकी नजरें जमीं थी लेकिन उनको एक भी मैच में मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला. वनडे सीरीज में तो चयनकर्ताओं ने पूरे 10 साल के इंतजार के बाद उनको वापसी का मौका दिया था. 3 मैच की सीरीज में किसी भी मैच में उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ आखिरी बार वनडे खेलने वाले गेंदबाज को बिना खेले वापस लौटना होगा.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भारत ने लगातार जीत दर्ज की थी जबकि इंदौर का टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीतने में कामयाब रहा था. अहमदाबाद में खेला गया सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. -AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में उम्मीदों के साथ उतरे तेज गेंदबाज को निराश होना पड़ा. बांग्लादेश के दौरे पर 12 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे टीम में भी चयनकर्ताओं ने उनको चुना था लेकिन कोच और कप्तान उनको प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे पाए.-AP
पहले दो टेस्ट मैच की टीम के चयन के बाद चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और 3 वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी थी. टेस्ट में 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को वनडे टीम में 10 साल के बाद वापसी करने का मौका मिला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही वनडे में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को कोच और कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी.-AP
साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार जयदेव उनादकट ने वनडे मुकाबला खेला था. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. युवराज सिंह और सुरेश रैना के साथ वो टीम का हिस्सा थे. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार उनके गेंदबाजी जोड़ीदार थे. 6 ओवर गेंदबाजी की थी. 39 रन खर्च करने के बाद भी उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया था. -PTI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज से जयदेव उनादकट को मैदान पर वापसी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब भारतीय टीम अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है और वो वक्त आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी टीम पक्की करने का होगा. ऐसे में बिना मौका दिए उनके सीधा विश्व कप टीम में जगह देना मुश्किल लग रहा है.-Umesh Yadav Instagram)