आगामी महिला टी20 विश्व कप (Women T20 World 2023) में भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करनी है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम का मुकाबला पाकिस्तान से 12 फरवरी को होगा.
तब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया खिताबी मैच दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था. हालांकि टीम इंडिया मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया के सामने चारों खाने चित हो गई थी. (BCCI/ Women)
हरमनप्रीत कोर एंड कंपनी नए सिरे से महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी है. उनकी टीम में एक ऐसी विस्फोटक बैटर भी मौजूद है जो राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी भी खेल चुकी है. मुंबई की इस खिलाड़ी का आखिरी वक्त पर मन बदला और उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना. (Twitter/BCCI Women)
इस खिलाड़ी का नाम है जेमिमा रॉड्रिग्स. जेमिमा ने केवल 17 साल की उम्र में भारतीय टीम में डेब्यू कर लिया था. अपने छोटे से क्रिकेट करियर में यह पावर हिटर बैट्समैन कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वो शानदार बैटिंग के साथ-साथ ठीक ठाक ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं. (jemimah rodrigues/ Instagram)
जेमिमा महाराष्ट्र की अंडर-17 टीम में हॉकी खेल चुकी हैं. जेमिमा के पहले कोच उनके पिता इवान रोड्रिग्स रहे, जिन्होंने स्कूल में महिला क्रिकेट टीम बनाई थी. पिता की टीम का वो हिस्सा बनी. यहां से उनका रुझान हॉकी से हटकर क्रिकेट की तरफ बना. (jemimah rodrigues/ Instagram)
जेमिमा अभी फिलहाल केवल 22 साल की हैं. छोटे से करियर में वो कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी हैं. वो स्मृति मंधाना के बाद वनडे में अंडर-19 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनी.. यह कारनामा उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में किया था. साल 2017 में जेमिमा रॉड्रिग्स ने सौराष्ट्र के खिलाफ 63 गेंदों में 202 रन की पारी खेली थी. (jemimah rodrigues Instagram)
जेमिमा गिटार बजाने की भी शौकीन हैं. अक्सर खाली वक्त पर वो टीम के साथ गिटार की धुन पर मस्ती करती हुई भी नजर आती हैं. बेहद चुलबुले मिजाज वाली जेमिमा की मौजूदगी भारतीय महिला टीम में अलग ही ऊर्जा भर देती है. हरमनप्रीत कौर की टीम के सदस्य भी जेमिमा की कंपनी को काफी पसंद करते हैं. (jemimah rodrigues/ Instagram )