जीतेश क्रिकेट कभी खेलना ही नहीं चाहते थे. उनका सपना डिफेंस में ऑफीसर बनने का था. 10वीं में 4 प्रतिशत अधिक अंक के लिए जीतेश ने बल्ला पकड़ा. जिसके बाद वह लगातार अच्छा करते गए. जीतेश महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जहां स्टेट क्रिकेट खेलने पर बोर्ड एग्जाम में 4 प्रतिशत अंक मिलते हैं. (Jitesh Sharma Instagram)
दोस्तों की राय मिलने के बाद जीतेश ने यह फैसला किया था. उन्होंने स्कूल टीम से विकेटकीपर की कमी को पूरा किया. उससे पहले वह स्कूल टीम से फुटबॉल प्लेयर थे. 10वीं में स्टेट खेलने के बाद कोच अमर ने उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी. जीतेश आगे बढ़े और अंडर-16 में सेलेक्ट हो गए. (Jitesh Sharma Instagram)
इसके बाद 12वीं में भी जीतेश ने 4 प्रतिशत अधिक अंक के लालच में स्टेट खेला. उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें एहसास हो गया कि उनकी लाइफ कहीं और जा रही है. उसके बाद से ही उनकी क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ गई. हालांकि, तब तक उन्होंने टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बारे में नहीं सोचा था. (Jitesh Sharma Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |