इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) की दोनों पारियों में शतक जमाए. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता. इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज भी 2-2 से बराबर रही. (AP)
एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. इसके बाद इंग्लिश टीम की पहली पारी 284 रन पर समेट दी. फिर भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 245 रन बनाए और इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला. पूर्व कप्तान जो रूट और शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 269 रन की अविजित साझेदारी की. रूट 142 जबकि जॉनी बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद लौटे. बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 रन का योगदान दिया था. (AP)
बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बेयरस्टो पिछली 5 टेस्ट पारियों में से 4 में शतक जमा चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे. इसके बाद लीड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 162 और नाबाद 71 रन बनाए. अब भारत के खिलाफ पहली पारी में 106 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 114 रन बनाए. (England cricket Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |