GT vs RR: आईपीएल इतिहास में 7वीं बार 700 का आंकड़ा पार, जोस बटलर बने सुपरमैन
IPL Most Runs in One Season: राजस्थान रॉयल्स के धुरंदर बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में जमकर रन उगल रहा है. आईपीएल क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, राजस्थान के लिए एक और उम्मीद बाकी है. टीम को क्वालीफायर 2 में एक और मौका मिलेगा. इस बार भी दारोमदार बटलर के कंधों पर ही होगा. वह सीजन में 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
आईपीएल 2022 राजस्थान रॉयल्स के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर के लिए याद रखा जाएगा. इस सीजन में उन्होंने धमाल मचा दिया है. आईपीएल के 15वें सीजन में जोस बटलर एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 700 रन का आंकड़ा पार किया है. (Jos Buttler Instagram)
2/ 6
जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी 15 मैच खेले हैं. उन्होंने 51.28 के औसत और 148 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इंग्लिश बल्लेबाज बटलर ने कुल 718 रन अभी तक सीजन में बना दिए हैं. उन्होंने 68 चौके और 39 छक्के जड़े हैं. (PTI)
विज्ञापन
3/ 6
आईपीएल इतिहास में सिर्फ 7वीं बार ऐसा हुआ जब किसी खिलाड़ी ने 700 रन का आंकड़ा पार किया है . (PTI)
4/ 6
विराट कोहली (973), डेविड वॉर्नर (848), केन विलियमसन (735), क्रिस गेल (733 और 708), माइक हसी (733), जोस बटलर (718*) ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस मुकाम को पाया है. (AFP)
5/ 6
राजस्थान रॉयल्स कम से कम दो मुकाबले और खेल सकती है. जोस बटलर के पास आसानी से 800 के क्लब में शामिल होने का मौका है. (PIC/Instagram)
विज्ञापन
6/ 6
इसके अलावा जोस बटलर क्वालीफायर 2 में 18 रन बनाते ही क्रिस गेल, केन विलियमसन और माइक हसी को पीछे छोड़ देंगे. (PTI)