धुरंधर बल्लेबाज इंग्लैंड के जोस बटलर का बल्ला आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में जमकर रन उगल रहा है. वह राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से 3 में शतक जमाए हैं और 3 में अर्धशतक. वह जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 6 साल पुराना रिकॉर्ड खतरे में नजर आने लगा है. (AFP)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 के सीजन में 16 मैच खेले थे और कुल 973 रन बनाए थे. विराट ने उस सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े. उनका औसत भी 81.08 का रहा और स्ट्राइक रेट 152.03 का. तब विराट ने सीजन में 83 चौके और 38 छक्के जड़े थे. किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी विराट के ही नाम ही दर्ज है. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |