श्रीलंका क्रिकेट टीम अफगानिस्तान से 3 वनडे की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैच हो चुके हैं. पहला मुकाबला जहां अफगानिस्तान ने जीता था. वहीं, दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. अब तीसरा मुकाबला 30 नवंबर को पल्लेकल में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ही श्रीलंका टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे 3 श्रीलंका क्रिकेटर को हमसफर मिल गए. तीनों ने सीरीज के बीच ही कोलंबो में शादी कर ली. (Sri Lanka Cricket Twitter)
पाथुम निसंका के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज अब तक अच्छी रही है. उन्होंने 2 मैच में 88 की औसत से 88 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले वनडे में 85 रन की दमदार पारी खेली थी. हालांकि, उनकी यह पारी श्रीलंका की हार नहीं टाल पाई थी और अफगानिस्तान ने पहला वनडे 60 रन से जीत लिया था. (Sri Lanka Cricket Twitter)
कसुन रजिता का भी इस सीरीज में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 2 मैच में 4.57 की इकोनॉमी रेट से कुल 4 विकेट झटके हैं. उन्होंने बारिश के कारण रद्द हुए पिछले वनडे में 9 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वो बीच सीरीज में शादी करने वाले दूसरे श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. कसुन की एक साल बाद श्रीलंका की वनडे टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इस सीरीज से पहले पिछले साल जुलाई में भारत के खिलाफ वनडे खेला था. (Sri Lanka Cricket Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |