केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पावर कपल के खंडाला में शादी की संभावना जताई जा रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में होने वाली है. हालांकि, राहुल-आथिया या इन दोनों के परिवार की तरफ से अभी तक इस मामले की कोई पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन राहुल और आथिया की शादी की तैयारियों की खबरें जोरों-शोरों से मीडिया में हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह शादी कहां होने वाली है, किस रीति-रिवाज से होगी और दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट कहां से आने वाले हैं. (KL Rahul, Athiya Shetty/Instagram)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल और अथिया हाई-एंड कपड़े पहनेंगे, लेकिन पारंपरिक ड्रेस कोड के रंग को सार्वजनिक नहीं किया गया है. मनीष मल्होत्रा अथिया के पसंदीदा फैशन डिजाइनर हैं और ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी शादी के दिन उनके द्वारा डिजाइन की गई पोशाक पहनेंगी. हालांकि, इससे पहले अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और अन्य कई अभिनेत्रियों की पसंद सब्यसाजी के ब्राइडल कपड़े रहे हैं. (Athiya Shetty/Instagram)
केएल राहुल की कपड़ों की पसंद के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्होंने डिजाइनर कपड़े चुने हैं. हालांकि, शादी में मैचिंग आउटफिट के लिए राहुल भी मनीष मल्होत्रा को चुन सकते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि सेलिब्रिटी कपल एक ही डिजाइनर से मैचिंग आउटफिट बनवाता है. (KL Rahul/Instagram)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी किसी फाइव स्टार होटल या विदेशी लोकेशन पर नहीं होगी. सुनील शेट्टी के खंडाला मेन्शन में यह दोनों सात फेरे लेंगे. कहा जा रहा है कि राहुल-आथिया जनवरी 2023 में शादी करेंगे, हालांकि सटीक दिन अभी भी तय किया गया है. (KL Rahul, Athiya Shetty/Instagram)
भारत दो टेस्ट और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच रहा है. केएल राहुल इस दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल हैं. बांग्लादेश दौरा चार दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद जनवरी में श्रीलंका दौरा होना है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शादी के लिए केएल राहुल श्रीलंका दौरे से ब्रेक लेंगे. (KL Rahul/Instagram)
बता दें कि केएल राहुल और आथिया शेट्टी हमेशा से अपने रिश्ते को लेकर मुखर रहे हैं. यह अब कोई रहस्य नहीं है कि दोनों एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. इनकी मस्ती भरी इंस्टाग्राम तस्वीरें यह सब बयां करती हैं. अपने रिश्ते का ऐलान करने के बाद कपल ने कई विज्ञापन भी साथ किए हैं. (KL Rahul, Athiya Shetty/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |