भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बैटर केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी आज सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में होगी. इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह दोनों क्रिकेट-बॉलीवुड के पावर कपल की लंबी लिस्ट में जुड़ने जा रहे हैं. (KL Rahul, Athiya Shetty/Instagram)
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेटी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल की लव स्टोरी दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ने 2019 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों कई साल तक इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते थे. लेकिन, सालों तक दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने नहीं आने दिया. 2021 में अथिया और राहुल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में दुनिया को बताया और उसके 2 साल बाद दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के होने जा रहे. इस शादी को लेकर भी दोनों ने आखिर तक अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं दी. (फोटो साभार: Instagram@athiyashetty)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा: क्रिकेट के मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक यानी अनुष्का शर्मा के बीच की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. विराट और अनुष्का की पहली मुलाकात एक पॉपुलर शैम्पू ब्रांड के एड शूट के सेट पर हुई थी. हालांकि, दोनों की पहली मुलाकात बहुत अजीब थी. क्योंकि विराट ने घबराहट में अनुष्का के हाई हील की सैंडल पहनने पर कमेंट कर दिया था. लेकिन, शुरुआती झिझक के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. दोनों ने कभी अपना रिश्ता छुपाने की कोशिश नहीं की. 2017 के दिसंबर में, 4 साल की डेटिंग के बाद, इस जोड़े ने इटली में शादी कर ली और भारत के सबसे बड़े पावर कपल्स में से एक बन गए. (Virat Kohli/ Anushka Sharma Instagram)
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच एक कनेक्शन सा बन गया. इसके बाद हार्दिक और नताशा अक्सर साथ में पार्टी करने लगे और बेस्ट फ्रेंड बन गए. जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक पहुंच गई. हार्दिक ने बीच समंदर में एक बोट पर घुटने के बल बैठकर नताशा को प्रपोज किया था. जल्द ही दोनों ने शादी कर ली. 2020 में दोनों ने अपने पहले बच्चे अगस्त्य का स्वागत किया था. बता दें कि नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं. वो रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आई थीं. इसके अलावा कुछ फिल्मों और 'बिग बॉस 8' में भी वो हिस्सा ले चुकी हैं. (Natasa Stankovic/Instagram)
हरभजन सिंह और गीता बसरा: यह पहली नजर का प्यार था, जब दिग्गज भारतीय स्पिनर ने गीता को फिल्म 'द ट्रेन' के एक म्यूजिक वीडियो में देखा था. इसके बाद हरभजन ने एक्ट्रेस का फोन नंबर हासिल करने के लिए बहुत जतन किए थे. लेकिन, गीता ने शुरुआत में हरभजन को भाव नहीं दिया. काफी वक्त तक गीता टीम इंडिया के स्पिनरल को नजरअंदाज करती रहीं. हऱभजन का यह इंतजार 2007 में जाकर खत्म हुआ, जब 2007 में भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर गीता ने हरभजन को बधाई दी. इससे दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई और लंबे इंतजार के बाद प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने नवंबर 2015 में जालंधर के पास एक गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंध गए. (Harbhajan singh instagram)
युवराज सिंह और हेजल कीच: युवराज की गिनती अब दौर में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में होती थी. 2007 के टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए उनके 6 छक्कों को कौन भला भूल सकता है. लेकिन, इस क्रिकेटर को एक्ट्रेस हेजल कीच का दिल जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. यह कपल पहली बार 2011 में एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिले थे. उसी पार्टी में युवराज ने पहली बार हेजल से बाहर जाने के लिए कहा था. तब बात नहीं बनी. लेकिन युवराज को हेजल का नंबर मिल गया. लेकिन, पहली डेट पर ले जाने के लिए उन्हें 3 साल का इंतजार करना पड़ा. 2015 में युवराज ने बाली में हेजल को प्रपोज किया और 2016 में दोनों ने शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है.
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |