Home / Photo /sports /kl rahul axar patel wedding kuldeep yadav attended sister anushka singh yadav marriage shared emotional post

KL Rahul-Axar Patel के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के घर बीच सीरीज में बजी शहनाई, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे...

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंध गए. केएल राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी बालीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की है. वहीं अक्षर पटेल ने अपनी मंगेतर मेहा के साथ सात फेरे लिए.

01

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जा रही. इस बीच, एक भारतीय क्रिकेटर के घर भी बैंड-बाजा बारात पहुंचा. यह क्रिकेटर बीच सीरीज से घर लौटा और शादी में शामिल हुआ. इससे पहले, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी अक्षर पटेल और केएल राहुल भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इसी वजह से यह दोनों न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल रहे. (KL Rahul/ Axar Patel Instagram)

02

जो क्रिकेटर न्यूजीलैंड के खिलाफ बीच सीरीज के दौरान घर लौटा था, उसका नाम कुलदीप यादव है और वो अपनी बहन अनुष्का सिंह यादव की शादी के लिए घर आए थे और तैयारियों में जुट गए थे. अब उन्होंने इस शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें भाई-बहन का प्यार साफ झलक रहा है. कुलदीप रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देक...

03

कुलदीप ने बहन अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं आज बहन की शादी पर उसे साथ खड़ा हूं, मैं बहुत सारी भावनाओं से भरा महसूस कर रहा हूं. आपको जाते हुए देखने की खुशी, प्यार और थोड़ा सा दुख है. लेकिन मैं आपके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं. क्योंकि आप अपनी जिंदगी के नए अध्याय को शुरू करने जा रही हो." (Kuldeep yadav instagram)

04

इस चाइनामैन स्पिनर ने आगे लिखा, "मैं हमारे द्वारा साझा की गई यादों को लेकर आभारी हूं. बधाई हो, मेरी प्यारी बहन अनुष्का सिंह. मैं हमेशा तुम्हारे लिए यहां रहूंगा.मैं तुमसे प्यार करता हूं.''(Kuldeep yadav instagram)

05

कुलदीप का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुआ है. उनके पिता राम सिंह ईंट भट्टे के मालिक हैं और बेटे के क्रिकेट के प्यार को देखते हुए परिवार सालों पहले कानपुर शिफ्ट हो गया था. अनुष्का से पहले कुलदीप की एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. (Kuldeep Yadav Instagram)

06

कई साथी खिलाड़ियों ने भी कुलदीप को बहन की शादी पर बधाई दी है. इसमें युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक के अलावा कई और खिलाड़ी शामिल हैं. (Kuldeep yadav instagram)

07

कुलदीप यादव टीम इंडिया में वापसी के बाद से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट लिए थे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने दो वनडे में 5 विकेट हासिल किए थे. (kuldeep yadav instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 07

    KL Rahul-Axar Patel के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर के घर बीच सीरीज में बजी शहनाई, लिखा- मैं हमेशा तुम्हारे...

    भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जा रही. इस बीच, एक भारतीय क्रिकेटर के घर भी बैंड-बाजा बारात पहुंचा. यह क्रिकेटर बीच सीरीज से घर लौटा और शादी में शामिल हुआ. इससे पहले, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी अक्षर पटेल और केएल राहुल भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इसी वजह से यह दोनों न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल रहे. (KL Rahul/ Axar Patel Instagram)

    MORE
    GALLERIES