भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल सिर्फ क्रिकेट की पिच पर ही नहीं, बल्कि पढ़ाई की पिच पर आगे हैं. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान राहुल ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की, लेकिन उनके इस डिग्री को हासिल करने के पीछे उनकी मां का बड़ा हाथ है. मां की डांट का ही नतीजा रहा कि राहुल ने अपनी डिग्री हासिल कर ली है. (KL Rahul/Instagram)
भले ही उन्होंने उच्चतम स्तर पर एक क्रिकेटर के रूप में अपना नाम बनाया है, लेकिन पढ़ाई पूरी करने को लेकर उन्हें मां की खूब डांट भी मिली है. 29 वर्षीय बल्लेबाज का जन्म 18 अप्रैल 1992 को मैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था. राहुल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्नाटक में अपनी शिक्षा पूरी की है. गौरतलब है कि राहुल के पिता इसी संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं. (KL Rahul/Instagram)
मैंने अपनी मां से कहा, ''माँ, तुम मुझसे क्या करवाना चाहती हो?' जैसे मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, अपने लिए अच्छा कर रहा हूं, आप चाहते हैं कि मैं 30 पेपर लिखूं? और उन्होंने कहा, 'हां, क्यों नहीं?'' 29 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में नौकरी मिलने पर खुश थे, उससे भी ज्यादा जब मैंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. (KL Rahul/Instagram)
केएल राहुल ने कहा, ''मुझे केंद्र सरकार की नौकरी मिली तो वे सबसे ज्यादा खुश थे. मैं भारत के लिए चार साल पहले ही खेल चुका था, लेकिन इससे उन्हें खुशी नहीं हुई. यह इस तरह था - 'हां, अब तुम स्टेबल हो जाओगे. मुझे बस एक अच्छा वेतन मिलेगा. वे स्पोर्ट्स पर्सन की वास्तव में अच्छी तरह से देखभाल करते हैं. मैं इससे अधिक नहीं मांग सकता.'' (KL Rahul/Instagram)
एक ऐसे परिवार से आने के कारण जहां शिक्षा हमेशा एक उच्च प्राथमिकता रही है, राहुल के लिए अपने माता-पिता को यह समझाने में कठिन समय लगा कि वह साइंस नहीं ले सकते और क्रिकेट पर भी ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. राहुल ने बताया, ''मेरे पापा प्रोफेसर हैं, मेरी मां प्रोफेसर हैं. पूरा परिवार, जिनके बारे में मैं सोच सकता हूं, सभी या तो इंजीनियर हैं या डॉक्टर हैं या कुछ कर रहे हैं. मैं 10वीं क्लास तक होशियार बच्चा था.'' (KL Rahul/Instagram)
राहुल ने आगे कहा, ''10वीं पास करने के बाद आपको यह चुनना होगा कि आप कॉमर्स करना चाहते हैं या साइंस. मेरे परिवार में किसी ने कभी कॉमर्स नहीं लिया है. मेरे माता-पिता के लिए, यह ऐसा था - 'यह हमारे लिए शर्मनाक होने वाला है.' मैं ऐसा था- 'मैं विज्ञान नहीं ले सकता और क्रिकेट नहीं खेल सकता.' लेकिन अंत में वे इसे समझ गए.'' (KL Rahul/Instagram)
बता दें कि क्रिकेट के अलावा इन दिनों केएल राहुल की चर्चा बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी के साथ शादी को लेकर भी हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और आथिया की शादी अगले साल जनवरी में होनी है. हालांकि, दोनों के परिवार की तरफ से अभी तक सटीक तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है. (KL Rahul/Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |