क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) का क्रिकेट करियर काफी संघर्ष भरा रहा है. पिता बेहद कम उम्र में ही बेटे के क्रिकेट टैलेंड को पहचानते हुए सूरत से वडोदा शिफ्ट हो गए थे. हालांकि लंबे वक्त तक वो जूझते रहे. अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट में वो जगह तक नहीं बना सके. ऐसे में सरकारी नौकरी का ऑफर लेटर छोड़ना उनके जीवन का सबसे बड़ा कदम था.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने करियर में बुलंदियों को छुआ. बड़ा भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भी नाम और शौहरत कमाने के मामले में कम पीछे नहीं हैं. भले ही वो भारतीय टीम से बाहर हों लेकिन आईपीएल में उनका खूब दबदबा है. लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल को 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. (AFP)
क्रुणाल की क्रिकेट स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. उनकी स्टोरी कुछ-कुछ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मेल खाती है. बेहद गरीबी परिवार से आने वाले क्रुणाल ने एक वक्त पर क्रिकेट छोड़ने का मन भी मना चुके थे. उनके हाथ भारतीय डाक विभाग में स्पीड पोस्ट सेक्शन में नौकरी लगी थी. उन्हें बस इसका ट्रायल देना था. क्रुणाल धर्मसंकट में थे कि मेहनत तो क्रिकेट के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए की है. ऐसे में सरकारी नौकरी का वो क्या करेंगे. (AP)
क्रुणाल पंड्या पढ़ाई में काफी कमजोर थे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 10वीं क्लास में वो दो-तीन बार फेल भी हुए थे. इसके बावजूद भी लटक लटक कर उन्होंने अपनी 12वीं तक पढ़ाई पूरी की. ऐसे में क्रिकेट में क्षेत्र में भी फेल होने के बाद सरकारी नौकरी का ऑफर मिलने पर पिता हिमांशु पंड्या ने बड़े बेटे को समझाया कि वो इस जॉब के माध्यम से 25-30 हजार रुपये महीना तो आराम से कमा लेंगे. (Krunal Pandya/Twitter)
यह वो दौर था जब छोटा भाई हार्दिक पंड्या सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू कर चुका था. क्रुणाल का करियर परवान नहीं चढ़ पा रहा था. क्रुणाल की मुसीबत उस वक्त और बढ़ गई जब डाक विभाग की नौकरी के समय ही उनके सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ट्रॉयल भी होने थे. क्रुणाल धर्मसंकट में थे. (Twitter/IPL)
क्रिकबज के शो में क्रुणाल ने बताया था कि उन्होंने लाइफ का सबसे बड़ा रिस्क लेते हुए डाक विभाग का लेटर फाड़ दिया और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए ट्रायल देने पहुंच गए. किस्मत अच्छी रही कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और गुजरात की टीम में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट हो गए. (Twitter/IPL)
क्रुणाल ने बताया कि मुंबई में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच हुए. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या पर पड़ी. उन्होंने देखा के दो भाई हैं. अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. जिसके बाद 2015 में हार्दिक ने मुंबई के लिए डेब्यू किया. अगले साल क्रुणाल पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में जगह मिली. (Twitter/IPL)
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान