भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की ताजा जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में युवाओं को जगह मिली है. इस लिस्ट में जे सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला नाम है वो विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का है. टीम इंडिया के लिए हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को रविवार को जारी बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सी कैटेगरी में रखा गया है.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए हर साल बीसीसीआई एक सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी करता है. ए प्लेस, ए, बी और सी चार कैटेगरी में खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. ए प्लस में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़, ए कैटेगरी में 5 करोड़, बी में 3 करोड़ और सी कैटेगरी वालों को 1 साल के लिए 1 करोड़ रुपये का सैलरी दी जाती है.-AP
बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर यह सालाना कॉन्ट्रैक्ट बनाती है. अच्छा प्रदर्शन करने वालों को प्रमोशन दिया जाता है जबकि खराब खेल दिखाने वालों को बाहर कर दिया जाता है. टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर केएस भरत को बीसीसीआई ने रविवार 26 मार्च को जारी सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सी कैटेगरी में जगह दी है.-AP
केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए सभी चार मैच में खेलने का मौका दिया. टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से चोटिल होकर टीम से बाहर होने की वजह से केएस भरत को चयनकर्ताओं ने मौका दिया था.-AP
केएस भरत को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट मे ऋद्धिमान साहा की जगह मिली है. सी कैटेगरी की लिस्ट में पिछली बार साहा शामिल थे लेकिन इस बार उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब टीम इंडिया के विकेटकीपर के विकल्प में ऋषभ पंत के बाद केएस भरत को प्राथमिकता दी जाएगी. फिलहाल चोटिल होने की वजह से पंत बाहर हैं तो भरत टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर होंगे.-AP
घरेलू क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जमाने के बाद ही केएल भरत का नाम चर्चा में आया था. इसके बाद लगातार टीम के साथ बने रहने के बाद अब उनको 2023 में मौका मिला. केएस भरत ने अब तक 4 टेस्ट मैच में 101 रन बनाए हैं जबकि 7 कैच और 1 स्टंपिग किया है. डेब्यू से पहले भी सब्सीट्यूट के तौर पर केएस भरत मैदान पर उतर चुके हैं.-AP