केएस भारत का 4 साल का लंबा इंतजार आखिरकार पूरा हुआ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में उनका टेस्ट डेब्यू हो गया. भरत को पहली बार नवंबर 2019 में भारतीय टेस्ट में शामिल किया गया था. तब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमाना साहा के कवर के तौर पर टीम से जोड़ा गया था. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. (KS Bharat Instagram)
श्रीकर भरत पिछले कई सालों से इंडिया-ए टीम के लिए अलग-अलग टीमों के खिलाफ खेल रहे थे. लेकिन, टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद से ही यह उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भरत का डेब्यू हो जाएगा. हालांकि, ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर इस सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन, टीम ने भरत पर भरोसा जताया. (KS Bharat Instagram)
आंध्र प्रदेश के विशाखपट्नम के रहने वाले केएस भरत को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उन्होंने अपनी आईपीएल टीम आरसीबी को दिए एक इंटरव्यू में बचपन से जुड़ी एक कहानी सुनाई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि गली क्रिकेट खेलते हुए मैंने पड़ोसियों के घर के कांच बहुत फोड़े हैं. पिता के पास लगातार शिकायत आने लगी तो उन्होंने तंग आकर मेरा दाखिला क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया था. यहीं से मेरे प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने की शुरुआत हुई. (KS Bharat Instagram)
16 साल की उम्र में भरत को पहली बार स्टेट टीम में मौका मिला. इसके बाद पिता खेल को लेकर संजीदा हुए और उन्होंने कोच से भरत के क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल पूछा था. इसके बाद पिता ने श्रीकर भरत को पढ़ाई और क्रिकेट में से किसी एक को चुनकर फोकस करने को कहा था. बताने की जरूत नहीं. भरत ने बल्ला ही थामा. (KS Bharat Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |