छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू

KS Bharat Test Debut in Nagpur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में शुरू हो चुका है. भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों को डेब्यू हुआ है. इसमें एक सूर्यकुमार यादव तो दूसरे विकेटकीपर बैटर केएस भरत हैं. भरत को पहली बार 2019 में भारतीय टेस्ट टीम से जोड़ा गया था. तब वो रिद्धिमान साहा के बैकअप रूप में टीम में आए थे. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. 4 साल के इंतजार के बाद आंध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर बैटर का डेब्यू हुआ.

First Published:

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग