वनडे में इस साल कितने भारतीय को मिला डेब्यू का मौका, कुलदीप बने 250वें खिलाड़ी
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के लिए यादगार बन गया. वनडे में वह भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले 250वें खिलाड़ी बने. कप्तान रोहित शर्मा के हाथों उनको डेब्यू कैप दिया गया. इस साल अब तक भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले कुलदीप 9वें खिलाड़ी बने.
रविवार 4 दिसंबर 2022 को तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों डेब्यू कैप दी गई. वह भारत की तरफ से वनडे में खेलने वाले 250वें खिलाड़ी बने. बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में वह पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे.-AP
2/ 7
न्यूजीलैंड में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था. भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में खेलने वाले अर्शदीप 248वें जबकि उमरान 249वें खिलाड़ी बने थे.-Twitter page BCCI
3/ 7
रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में शाहबाज अहमद ने वनडे डेब्यू किया था. वह भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में खेलने वाले 247वें खिलाड़ी बने.-AP
4/ 7
युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को एक साथ लखनऊ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था. ऋतुराज 245वें जबकि रवि भारत की तरफ से वनडे खेलने वाले 246वें खिलाड़ी बने.-AP
5/ 7
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में इस साल जुलाई में आवेश खान को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और वह भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में खेलने वाले 244वें खिलाड़ी बने.-AP
6/ 7
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में घर पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का वनडे डेब्यू करने का मौका मिला और वह इस फॉर्मेट में खेलने वाले 243वें खिलाड़ी बने.-AP
7/ 7
साल की शुरुआत भारत ने जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे से की थी और यहां वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू करना का मौका दिया गया था. वह भारत की तरफ से वनडे में खेलने वाले 242वें खिलाड़ी बने थे.-Twitter page BCCCI