कुलदीप के पिता रामपाल रीवा के सिरमौर चौराहे पर हेयर कटिंग सैलून चलाते हैं. उन्हें काफी देरी से पता चला कि उनका बेटा क्रिकेट खेलता है. दरअसल, एक बार कुलदीप ने अपनी मां से पैसे मांगे, जिसके बाद उन्होंने पिता को इस बात की जानकारी दी थी. उस समय तक कुलदीप स्टेट लेवल क्रिकेट खेल चुके थे. (Pic- Kuldeep Instagram)
26 वर्षीय गेंदबाज को उनकी तूफानी गेंदबाजी के कारण रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. कुलदीप के पिता ने बेटे के इस स्तर पर पहुंचने के बावजूद अभी अपना सैलून नहीं बंद किया है. उनका मानना है वह इसे चलाते रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कुलदीप का सपना टीम इंडिया के लिए खेलना है. (Pic- Kuldeep Instagram)
कुलदीप सेन के करियर में 2018 के बाद से ही तेजी से बदलाव आया, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. आईपीएल में भी सेन अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं. वह 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. (Pic- Kuldeep Instagram)
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सेन को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन उस दौरे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. कीवी टीम के खिलाफ टीम दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मौकों का फायदा कुलदीप उठा सकते हैं. उन्होंने पहले ही मैच में एक ही ओवर में दो विकेट झटके. (Pic- Kuldeep Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |