टीम इंडिया में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी के साथ ही एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की स्पिन विभाग में पहली पसंद भी बन गए हैं. यही वजह है कि आगामी 50 ओवरों के विश्व कप में कुलदीप का खेलना तय माना जा रहा है. हालांकि इसके चलते कुलदीप के ही साथी की टीम से परमानेंट छुट्टी होती नजर आ रही है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रलिया का भारत दौरा टेस्ट में हार और वनडे सीरीज में जीत के साथ खत्म हो गया है. भारत ने एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, दूसरी तरफ वनडे में नंबर-1 का ताज कंगारुओं के हाथों गंवा दिया है. इस सीरीज में कुलदीप यादव जमकर चमके. (BCCI)
चेन्नई वनडे में कुलदीप यादव की फिरकी का जादू हर किसी ने देखा. बैटिंग कर रहे एलेक्स कैरी को पैर हिलाने का मौका तक नहीं मिला और गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद घुमते हुए गिल्लियों में जा घुसी. वापसी के बाद हर कोई इस चाइनामैन गेंदबाज की फिरकी की तारीफ कर रहा है. (BCCI)
कुलदीप वनडे में 2022 से अबतक 27 विकेट चटका चुके हैं. गेंदबाजी में धार ऐसी है कि वो वापसी के बाद से कप्तान रोहित शर्मा की स्पिन विभाग में पहली पसंद बन गए हैं. यही वजह है कि इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपने पूर्व साथी का टिकट वनडे से पूरी तरह से काट दिया है. जी जहां, हम बात कर रहे हैं ‘कुलचा’ में कुलदीप के साथी की. (Twitter/Yuzvendra Chahal)
कप्तान रोहित शर्मा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में मौका नहीं दिया. चहल की हालिया फॉर्म बेहद खराब नजर आती है. वो बीच के ओवरों में गेंदबाजी के दौरान विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. यही वजह है कि हिटमैन को उन्हें लेकर कड़ा निर्णय लेना पड़ा. (AP)
रोहित भी युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर करने को मजबूर हैं. युजी ने अपने आखिरी 5 वनडे में केवल 3 ही विकेट निकाले हैं. इस दौरान दो मैच ऐसे भी रहे जिसमें इस स्पिनर को गेंदबाजी नहीं दी गई. अगर रन लुटाने की बात की जाए तो इन मैच में से तीन मैचों में युजी ने 67, 58 और 43 रन खर्च किए. (AP)
यह कहना गलत नहीं होगा कि युजवेंद्र चहल टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. केवल वनडे ही नहीं टी20 में भी चहल की धार कम होती नजर आती है. आखिरी आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय में वो केवल सात ही विकेट निकाल पाए है. जहां एक तरफ बैटर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में रन बनाने की जल्दबाजी में होते हैं तब भी चहल उनसे गलती करवाकर विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं. (Yuzvendra Chahal/Instagram)
युजवेंद्र चहल टेस्ट क्रिकेट से पहले ही बाहर हैं. ऐसे में उनके पास वापसी के लिए एकमात्र रास्ता आईपीएल का है. इंडियन प्रीमियर लीग में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. संजू सेमसन की कप्तानी वाली इस टीम में खेलते हुए चहल को अपनी फिरकी की धार को सुधारना होगा. अन्यथा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर परमानेंट ब्रेक भी लग सकता है. (Yuzvendra Chahal/Instagram)
कुलदीप यादव ने भी खराब फॉर्म को आईपीएल के माध्यम से सुधारते हुए ही टीम इंडिया में वापसी की है. युजवेंद्र चहल के लिए दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दो विभागों में एक्सपर्ट होने के चलते भारत के लिए एक मैच में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ खेलना बेहद कठिन है. (IPL)
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार