इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से हो चुका. सभी टीमों के खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के एक बैटर ने मौके पर चौका लगा दिया. अपने डेब्यू मैच में ही वेस्टइंडीज के बैटर ने एक शानदार पारी खेली. आईपीएल के डेब्यू मैच में पहले सीजन के दौरान दो तीन खिलाड़ियों की बड़ी पारी खेली थी. आईए देखते हैं आईपीएल के डेब्यू मैच में बड़ी पारी खेलने वाले 4 बल्लेबाज.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ब्रेंडन मैकुलम का है. वह अपने समय में दुनिया के ताबड़तोड़ बैटर्स में से एक माने जाते थे. मैकुलम ने आईपीएल में कई बड़ी पारियों को अंजाम दिया है. उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में भी ऐसा ही कुछ किया था. (Brendon McCullum Instagram)
मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में अपने डेब्यू मैच में ही ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया था. उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में 158 रनों की विशालकाय पारी खेली थी. (Brendon Mccullum Instagram)
मैकुलम के अलावा माइकल हसी ने भी उसी साल आईपीएल डेब्यू में ही शानदार शतक लगा दिया था. हसी ने चेन्नई और पंजाब के बीच मैच में 116 रन की नाबाद पारी खेली थी. जिसके बाद इस लीग में उनकी डिमांड और भी बढ़ गई थी. (M Hussey Twitter)
इस लिस्ट में तीसरा नाम शॉन मार्श का है. उन्होंने भी आईपीएल के डेब्यू सीजन में अपने डेब्यू मैच में कमाल की पारी खेली थी. मार्श ने उस दौरान पंजाब और हैदराबाद के बीच मुकाबले में 84 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस दौरान वह अपने शतक से महज 16 रन पीछे रह गए थे. (S Marsh Instagram)
इस लिस्ट में चौथा नाम आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे काइल मायर्स का है. जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अपनी आतिशी पारी से सभी को हैरान कर दिया है. काइल मायर्स को लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने का मौका मिला था. (AP)
मायर्स ने 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने विरोधी टीम को एक मौका दिया, जब वह महज 14 रन पर बैटिंग कर रहे थे. उस दौरान मायर्स का कैच खलील अहमद के हाथों से छिटक गया था. (LSG TWITTER)
उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए महज 38 गेंद में 73 रन की आतिशी पारी खेली. मायर्स की इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के जबकि 3 चौके शामिल रहे. जिसके बाद उनका नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गया है. (KL Rahul Twitter)
काइल मायर्स ने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान की तरफ से डेब्यू करते हुए स्मिथ ने हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने महज 45 गेंद में 71 रन की पारी खेली थी. (Graeme Smith Instagram)