नई दिल्ली. पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने शनिवार को लीग-1 में अपना पहला गोल दागा. मेसी और किलियन एमबापे के गोल की बदौलत पीएसजी ने नेनटेस को 3-1 से हराया. मेसी ने पीएसजी के लिए पहला गोल चैंपियंस ट्रॉफी में दो महीने पहले मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ दागा था. हालांकि वह फ्रेंच फुटबॉल टूर्नामेंट लीग-1 में अब तक गोल नहीं दाग सके थे. (AFP)
पीएसजी के लिए पहला गोल दूसरे मिनट में किलियन एमबापे ने दागा. मैच के 65वें मिनट में पीएसजी को बड़ा झटका लगा जब गोलकीपर काइलोर नवास को रेड कार्ड मिला. इसके बाद पीएसजी की टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. इसके बाद रांडल कोलो मुएनी ने 76वें मिनट में गोल दागकर नेनटेस को बराबरी दिला दी. हालांकि नेनटेस की डिफेंसिव मिडफील्डर डेनिस एपियाह ने आत्मघाती गोल करके पीएसजी को 2-1 के बढ़त बनाने का मौका दिया है. मेसी ने 87वें मिनट में गोल दागकर टीम की सुनिश्चित कर दी. ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार गोल नहीं कर सके. (फोटो: AP)
रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड पिछले 5 मुकाबले में सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज करने में सफल रही है. पिछले एक महीने में उसे मैनचेस्टर सिटी ने 2-0 और लिवरपूल ने 5-0 से हराया. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अटलांटा के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था जबकि एकमात्र जीत उसे टॉटनहम के खिलाफ 3-0 से मिली थी. (AFP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |