Home / Photo Gallery / sports /main reason behind indian cricket team poor performance during power play in big matches r...

साल बदले-कोच बदले, पर नहीं बदला परिणाम, बड़े मैंचों में टीम इंडिया को टेंशन देता है खास स्पेल

रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) के दौर में भारतीय टीम जिस समस्‍या से जूझ रहे ही वही दिक्‍कत अभी भी बरकरार है. नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से उम्‍मीद की जा रही थी कि वो नए कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम का कायाकल्‍प करेंगे. बीते डेढ़ साल में ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पावरप्‍ले में ही टीम इंडिया बड़े मंचों पर फेल हो जाती है.

01

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्‍तनम वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर धराशाही हो गया. यही वजह है कि 118 रन के छोटे लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान भारतीय टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिला. यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारत की टीम इस कदर हारी हो. अगर बीते कुछ सालों में बड़े मचों पर प्रदर्शन को देखें तो भारतीय टीम की पावरप्‍ले में रन ना बना पाने और अधिक विकेट गंवा देने की कमजोरी खुलकर सामने आई.(AP)

02

विशाखापत्‍तनम में भी भारत ने पावरप्‍ले के 10 ओवरों में ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. रवि शास्‍त्री के काचिंग के दिनों में भारत पावरप्‍ले में कमजोर प्रदर्शन की समस्‍या से जूझ रही थी. अब राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान भी इसमें कोई परिवर्तन होता नजर नहीं आया है. आइये हम आपको बड़े मंचों पर टीम इंडिया की इस कमजोरी के बारे में बताते हैं. (PTI)

03

टी20 विश्‍व कप 2022, भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच: बीते साल टी20 विश्‍व कप में विराट कोहली के पराक्रम के चलते भारतीय टीम भले ही यह मुकाबला जीत गई हो लेकिन सच यह भी है कि पावरप्‍ले में भारत का हाल बुरा था. ऐसा माना जा रहा था कि भारत ने आधा मैच यहीं गंवा दिया था. 160 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने पावरप्‍ले के छह ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट गंवा दिए थे. (ICC)

04

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022, भारत बनाम इंग्‍लैंड, सेमीफाइनल: रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम को यह नॉकआउट मैच 10 विकेट से गंवाना पड़ा था. पावरप्‍ले के छह ओवरों में भारत ने रन तो 56 बना दिए लेकिन यहां तक पहुंचने में ही टीम के दो अहम विकेट आउट हो गए थे. जोस बटलर और एलेक्‍स हेल्‍स की अटूट साझेदारी ने भारत को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. (AP)

05

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021, भारत बनाम पाकिस्‍तान: पहली बार टीम इंडिया विश्‍व कप के मंच पर पाकिस्‍तान से इसी मैच के दौरान हारी थी. बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था. पावरप्‍ले की जल्‍द विकेट गंवाने की भारत की समस्‍या इस मैच के दौरान भी सामने आई. पहले छह ओवरों के दौरान ही टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवाकर 36 रन बनाए थे. भारत ने पाकिस्‍तान को 152 रनों का लक्ष्‍य दिया, जिसे बाबर आजम मोहम्‍मद रिजवान की जोड़ी ने आसानी से बना दिया. (AFP)

06

वर्ल्‍ड कप 2019, भारत बनाम न्‍यूजीलैंड, सेमीफाइनल: भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया लेकिन नॉकआउट मैच में टीम इंडिया का बल्‍लेबाजी क्रम फिस हो गया. विराट कोहली की टीम को इस मैच में 240 रनों का आसान लक्ष्‍य मिला था. तब भारतीय टीम ने महज पांच रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. पावरप्‍ले में भारत का स्‍कोर चार विकेट के नुकसान पर 24 रन था. महेंद्र सिंह धोनी के इस आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय मैच में भारत को 18 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. (AFP)

07

चैंपियंस ट्रॉफी 2018, भारत बनाम पाकिस्‍तान, फाइनल: विराट कोहली की कप्‍तानी वाली टीम को इस मैच के माध्‍यम से पहली बार बड़े मंचों पर पाकिस्‍तान से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. भारत ने यह मैच 180 रनो से गवा दिया था. 339 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में भारतीय टीम ने शुरुआत में ही घुटने टेक दिए थे. टीम ने पावरप्‍ले में 47 रन बनाकर अपने तीन विकेट गंवा लिए थे. पावरप्‍ले में ही घुटने टेकने के कारण भारत यह मैच हार गया. (AFP)

  • 07

    साल बदले-कोच बदले, पर नहीं बदला परिणाम, बड़े मैंचों में टीम इंडिया को टेंशन देता है खास स्पेल

    नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्‍तनम वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर धराशाही हो गया. यही वजह है कि 118 रन के छोटे लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान भारतीय टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिला. यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारत की टीम इस कदर हारी हो. अगर बीते कुछ सालों में बड़े मचों पर प्रदर्शन को देखें तो भारतीय टीम की पावरप्‍ले में रन ना बना पाने और अधिक विकेट गंवा देने की कमजोरी खुलकर सामने आई.(AP)

    MORE
    GALLERIES