Home / Photo Gallery / sports /mark wood takes 5 wicket haul vs delhi capitals back after 5 years long time in ipl

5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर

Mark Wood 5 wickets haul: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जीत से आगाज किया. केएल राहुल की कप्तानी वाली सुपर जॉयंट्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया था. इस जीत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का अहम योगदान रहा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर से खेलते हुए मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे. वुड ने इसके साथ अपने नाम बड़ी उपलब्धि भी दर्ज कर ली. मार्क वुड इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से एक मैच खेले हैं.

01

नई दिल्‍ली. दांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 5 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी. वुड ने जिन बैटर्स को आउट किया था, उनमें दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अक्षर पटेल और चेतन सकारिया शामिल थे. (AP)

02

मार्क वुड 5 साल बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में आखिरी बार इस टी20 लीग में खेला था. तब वुड को चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था. सीएसके ने 1.50 करोड़ रुपये में इस गेंदबाज को अपने साथ जोड़ा था. उस मैच में वुड ने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए थे और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. (AP)

03

मार्क वुड चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 में नहीं खेल सके थे. वुड की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. उन्होंने अपने वापसी मैच में शानदार प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी. वह इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वुड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. (AP)

04

आईपीएल के इतहास में 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले मार्क वुड इंग्लैंड के दूसरे बॉलर हैं. इससे पहले साल 2012 में इंग्लैंड की ओर से दिमित्री मास्कारेंहास ने 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. दिमित्री ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. (AP)

05

मार्क वुड अपनी टीम की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. आईपीएल में अभी तक इन गेंदबाजों ने अपनी टीम की ओर से सबसे पहले 5 विकेट लिए हैं. सोहेल तनवीर ने साल 2008 में राजस्थान के लिए 5 विकेट लिए थे वहीं लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में चेन्नई के लिए पहला 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. अमित मिश्रा ने यही काम दिल्ली के लिए साल 2008 में किया था वहीं 2009 मे अनिल कुंबले ने आरसीबी के लिए 5 विकेट लिए थे. (AP)

06

मार्क वुड को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद वुड ने कहा कि मैंने पिछली बार सीएसके के लिए खेला था लेकिन तब कुछ अच्छा नहीं रहा था. लेकिन मैं इस गेम में प्रभाव छोड़ना चाहता था. जिस लय में मैंने विकेट हासिल किए उससे मैं बहुत खुश हूं. (AP)

07

33 साल के मार्क वुड ने इंग्लैंड की ओर से अभी तक 28 टेस्ट, 59 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वुड ने इस दौरान क्रमश: 90, 71 और 45 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल में वुड अभी तक दो टीमों का हिस्सा रहे हैं. इस लीग में उनकी पहली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स रही है. (AP)

  • 07

    5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर

    नई दिल्‍ली. दांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे. उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर दिल्ली कैपिटल्स के 5 बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई थी. वुड ने जिन बैटर्स को आउट किया था, उनमें दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अक्षर पटेल और चेतन सकारिया शामिल थे. (AP)

    MORE
    GALLERIES