ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है. टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ (Aus vs WI) 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. स्टीव स्मिथ की अगुआई में कंगारू टीम ने दूसरे टेस्ट में अच्छी शुरुआत करके मेहमान टीम पर दबाव बना दिया है. टीम इस मुकाबले में भी जीत दर्ज करना चाहेगी. (AP)
दूसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 430 रन बना लिए थे. मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) 163 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेविस हेड (Travis Head) 168 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 200 से अधिक रन की साझेदारी भी की. उस्मान ख्वाजा ने भी 62 रन बनाए. (AP)
टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार से अधिक रन बनाने बल्लेबाजों की बात करें, तो लैबशेन अब सिर्फ डॉन ब्रेडमैन से ही औसत के मामले में पीछे रह गए हैं. ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए. 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाया. वहीं 30वां टेस्ट खेल रहे लैबुशेन 61.81 की औसत से 2967 रन बना चुके हैं. स्टीव स्मिथ 61.17 के औसत के साथ तीसरे नंबर पर हैं. (AP)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |