Home / Photo /sports /masaba gupta wedding neena gupta dauther masaba marriage sir vivian richards attends daughter shares photo with father and mother

विवियन रिचर्ड्स की बेटी ने शादी, जानिए क्या है भारत और बॉलीवुड से कनेक्शन

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने ब्रॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है. गुपचुप हुई शादी में सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही मौजूद थे. फैशन डिजाइनर मसाबा ने अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में वो मां नीना और पिता विव रिजर्ड्स के साथ नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि नीना और विव ने कभी शादी नहीं की.

01

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता शादी अपने जीवन साथी को चुन लिया है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी के सात फेरे लिए. Masaba Gupta Instagram

02

ये बात जगजाहिर है कि मसाबा नीना गुप्ता और पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान विव रिचर्ड्स की बेटी हैं. हालांकि दोनों बीच शादी नहीं हुई लेकिन विंडीज क्रिकेटर की बेटी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. Masaba Gupta Instagram

03

नीना और विव की मुलाकात 1980 की एक क्रिकेट सीरीज के दौरान हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया. बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस ने तब दो बच्चों के पिता के साथ अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार किया और बिना शादी के बच्ची को जन्म दिया.Masaba Gupta Instagram

04

विव और नीना के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं रहे लेकिन दोनों ने कभी बेटी पर इसकी आंच नहीं आने दी. पिता विव और मां नीना दोनों के ही बेटी मसाबा बेहद करीब हैं. पिता को शादी में शामिल होने भारत आना पड़ा और यही उनके बेटी के प्रति प्यार को दर्शाता है.Masaba Gupta Instagram

05

नीना ने एक बार इंटरव्यू में इस बात को बताया था कि उनकी बेटी पिता विव से मिलने के लिए साल में कम से कम तीन बार मिलने जरूर जाती हैं. शादी पर बेटी के साथ तस्वीर में विव की खुशी देखी जा सकती है.Masaba Gupta Instagram

06

शादी में नीना अपने पति विवेक मेहरा के साथ शादी में पहुंची थी और तस्वीरों में उनके पीछे बेटी के साथ एक्स लिव इन पार्टनर विव रिचर्ड्स भी नजर आ रहे हैं. Masaba Gupta Instagram

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    विवियन रिचर्ड्स की बेटी ने शादी, जानिए क्या है भारत और बॉलीवुड से कनेक्शन

    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता शादी अपने जीवन साथी को चुन लिया है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ बेहद सादगी भरे अंदाज में शादी के सात फेरे लिए. Masaba Gupta Instagram

    MORE
    GALLERIES