कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा ने दिल के काफी करीब अपना ब्रेसलेट नीलाम कर दिया. यह ब्रेसलेट उनके पास करीब 18 साल तक रहा.
2/ 5
आईपीडीसी फाइनेंस ने 42 लाख टका यानी 37 लाख रुपए से अधिक कीमत मेें मुर्तजा की यादगार चीज को खरीदा. हालांकि मुर्तजा को उनकी यह यादगार चीज वापस मिल जाएगी.
विज्ञापन
3/ 5
फाइनेंस के मैनेजमेंट डायरेक्टर मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि वह स्टील के बने इस ब्रेसलेट को पूर्व कप्तान को वापस गिफ्ट कर देंगे .
4/ 5
फेसबुक लाइव पर नीलामी खत्म होने के बाद मुर्तजा ने वह ब्रेसलेट उतार दिया. उस समय वह काफी भावुक हो गए थे.
5/ 5
इससे पहले मुर्तजा ने बांग्लादेश क्रिकेट से मिलने वाली अपनी आधी सैलरी दान कर दी थी