Mayanti Langer Stuart Binny Love Story: मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की लव स्टोरी 2008 में इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) के दौरान शुरू हुई थी. मयंती ने इस लीद के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरव्यू किया था. इस इंटरव्यू में मयंती ने स्टुअर्ट से शादी को लेकर सवाल किया था, जिसे सुनकर क्रिकेटर शरमा गए थे. इसी इंटरव्यू के साथ स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की लव स्टोरी भी शुरू हो गई थी. 5 साल डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
सेलेब्रिटी होना कोई आसान बात नहीं है. आप हमेशा उन लोगों की नजरों में बने रहते हैं. फैन्स आपके पहनावे, हेयर स्टाइल से लेकर आपके निजी जीवन में भी पूरी दिलचस्पी लेते हैं. आपके साथ होने वाली छोटी से छोटी चीज पर अपनी निगाह बनाए रखते हैं. भारत में ऐसा ही हाल क्रिकेटरों, बॉलीवुड सितारों और स्पोर्ट्स एंकर का भी है. फैन्स क्रिकेटरों के खेल के साथ-साथ उनकी लव स्टोरी को जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं. तो आज हम आपको एक क्रिकेटर और स्पोर्ट्स एंकर की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी फिल्मी है. (Stuart Binny/Instagram)
दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने सितंबर 2012 में स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर को अपना जीवन साथी चुना. अपनी जॉब की वजह से मयंती लैंगर ने यूं तो कई बार स्टुअर्ट बिन्नी का इंटरव्यू किया, लेकिन मयंती के साथ अपने पहले ही इंटरव्यू में बिन्नी अपना दिल उन्हें देकर आ गए थे. (Stuart Binny/Instagram)
2008 में मयंती लैंगर ने स्टुअर्ट बिन्नी का एक इंटरव्यू किया था. इस इंटरव्यू में मयंती ने स्टुअर्ट से भविष्य में शादी के प्लान को लेकर भी सवाल किए थे. मयंती ने स्टुअर्ट से सवाल किया था, ''मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं, लेकिन मैंने सुना है कि आपकी शादी होने वाली है, क्या यह सही है.'' इस पर स्टुअर्ट ने कहा था- ''जरूरी नहीं.'' इसके बाद मयंती ने स्टुअर्ट से कहा था- ''शरमाइए नहीं.'' (Stuart Binny/Instagram)
यह मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी का एक साथ पहला इंटरव्यू था. इसी इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते की नींव पड़ी थी. रिलेशनशिप के सवाल पर भले ही स्टुअर्ट बिन्नी का चेहरा शर्म से लाल हो रहा था, लेकिन उनका दिल मयंती लैंगर के पास जा रहा था. पहली मुलाकात के बाद दोनों ने तकरीबन 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. 2012 में शादी के बाद सितंबर 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने. (Mayanti Langer/Instagram)
2012 तक मयंती लैंगर फुटबॉल और क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट किया करती थीं. लेकिन उस वक्त स्टुअर्ट बिन्नी का करियर कुछ ज्यादा खास नहीं था. पर मयंती से शादी के बाद उनकी जिंदगी में बदलाव आया, जो क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा. एक इंटरव्यू में बिन्नी ने कहा था कि मयंती उनके लिए सबकुछ हैं. हम क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं तो आपको किसी की जरूरत होती है. आपके पास अच्छे दिन से ज्यादा बुरे दिन होते हैं और मेरी जिंदगी में वह खास मयंती हैं. मैं आज जहां हूं, उन्हीं की वजह से हूं. (Stuart Binny/Instagram)
वहीं, मयंती लैंगर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब हमारी शादी हुई थी, तब हम दोनों इस मुकाम पर नहीं थे. इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) अचानक समाप्त हो गया था. इस लीग को बैन किया गया था. साथ ही उसमें हिस्सा लेने वाले सभी क्रिकेटर्स पर भी बैन लगाया गया था. मैंने भी चैनल को छोड़ दिया था इसलिए मेरे लिए कुछ नहीं चल रहा था. हम कुछ नहीं थे, लेकिन हम सामान्य थे. हमारे संबंधित करियर में हमारे साथ जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वह हमारे एक साथ होने के बाद हुआ है.'' (Stuart Binny/Instagram)
स्टुअर्ट बिन्नी ने 30 अगस्त 2021 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. बिन्नी ने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं. बिन्नी के नाम वनडे क्रिकेट में एक भारतीय गेंदबाज के लिए एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 17 जून 2014 को ढाका में 4.4 ओवर में 6/4 के आंकड़े के साथ शानदार परफॉर्म किया था. वहीं, दूसरी तरफ मयंती लैंगर स्पोर्ट्स एंकरिंग में सालों से अपना सिक्का जमाए हुए हैं. (Stuart Binny/Instagram)