टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में क्रिकेट फैंस को 24 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है, जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई में इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के क्रिकेटर कड़ी तैयारियों में जुटे हैं. इस 'हाई-वोल्टेज' मुकाबले से पहले मिलिए- पाकिस्तान के उन क्रिकेटरों की पत्नी से जो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं. इनमें से 2 का तो भारत से ही कनेक्शन है.
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर एक बार फिर आमने-सामने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर चर्चा में भी हैं जिनमें शोएब मलिक और सरफराज अहमद शामिल हैं. इन दोनों ही क्रिकेटरों को बाद में इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया. भारत से होने वाले 'हाई-वोल्टेज' मैच से पहले मिलाते हैं- पाकिस्तान के उन क्रिकेटरों की पत्नियों से जो टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हैं. (Instagram)
अनुभवी क्रिकेटर शोएब मलिक भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए गए हैं. वह पूर्व कप्तान हैं और उनकी पत्नी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा हैं. उनके एक बेटा है जिसका नाम इजहान है. शोएब और सानिया ने साल 2010 में निकाह किया था. (Instagram)
वेल्स में जन्मे पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम की पत्नी सानिया अशफाक ब्रिटेन से ताल्लुक रखती हैं. दोनों की मुलाकात एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई और बाद में बाद निकाह तक पहुंच गई. बाद में साल 2019 में इस्लामाबाद में दोनों ने निकाह किया. पिछले साल ही उनके घर में नन्ही परी आई थी जिसका नाम सैयदा इनाया इमाद रखा है. (Instagram)
41 साल के पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. हफीज की पत्नी का नाम नाजिया है और दोनों ने साल 2007 में शादी की थी. नाजिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कई बार नाजिया पाकिस्तान के मैचों के दौरान स्टेडियम में स्पॉट हुई हैं. (Instagram)
पाकिस्तानी पेसर हसन अली की पत्नी भी भारतीय मूल की हैं. मेवात की रहने वाली शामिया आरजू से हसन अली ने 2 साल पहले शादी की थी. शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं. उनका ताल्लुक नूंह के चंदैनी गांव से है. (Instagram)
शाहीन शाह अफरीदी की होने वाली पत्नी का नाम अक्स अफरीदी है. अक्स पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बड़ी बेटी हैं. शाहिद अफरीदी ने ही इस बात की पुष्टि की थी कि शाहीन उनके दामाद बनने जा रहे हैं. (Instagram)