IND vs AUS ODI Series: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 13 खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन वे 2 ही अर्धशतक लगा सके. शतक एक भी नहीं लगा. इस कारण ऑस्ट्रेलिया ने उसे सीरीज में 2-1 से शिकस्त भी दी. कंगारू टीम के इकलौते खिलाड़ी ने 2 अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया.
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था. ऐसे में उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी जीत लेगी, लेकिन हुआ उलटा. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दोनों मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. (AP)
स्टीव स्मिथ की अगुआई में टीम ने चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम को 21 रन से हराया. इससे पहले दूसरे वनडे में उसे 10 विकेट से बड़ी जीत मिली थी. चेन्नई वनडे की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 269 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 248 रन बनाकर सिमट गई. मिचेल मार्श अकेले वनडे सीरीज में भारतीय टीम पर भारी पड़े. (AP)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम जानी जा रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने कुल 13 खिलाड़ियों आजमाया. लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी टीम को ले डूबी. (AP)
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें, सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों ही कुछ खास नहीं कर सके. रोहित ने 2 मैचों में 22 की औसत से 43 रन बनाए. वहीं कोहली ने एक अर्धशतक के सहारे 30 की औसत से 89 रन बनाए. (AP)
भारतीय बल्लेबाज पूरी सीरीज में सिर्फ ही 2 अर्धशतक लगा सके. कोहली और केएल राहुल ने ऐसा किया. वहीं 6 बार शून्य पर लौटे. सूर्यकुमार 3 तो मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी एक-एक बार शून्य पर आउट हुए. भारत की ओर से बड़ा स्कोर 75 रन का रहा. केएल राहुल ने पहले वनडे में ऐसा किया था. (AP)
सीरीज में भारत का सिर्फ एक ही बल्लेबाज 100 से अधिक रन का आंकड़ा पार सका. केएल राहुल ने 116 रन बनाए. विराट कोहली ने 89 तो रवींद्र जडेजा ने 79 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 2 अर्धशतक के सहारे सबसे अधिक 194 रन बनाए. 81 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. (AP)