टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से करारी हार मिली. इस तरह से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. मैच में टीम ने 50 रन से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सीरीज के दोनों मैच में भारतीय बल्लेबाजों को नई गेंद से खूब परेशान किया है. दूसरे वनडे में उन्होंने कुल 5 विकेट भी झटके. (AFP)
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 34 रन पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट खाे दिया था. तीनों ही बड़े विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने झटके थे. भारत काे इस मैच में 180 रन से करारी हार मिली थी. (AFP)
2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की यह कमजोरी उजागर हुई थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और केएल राहुल को चलता कर दिया था. इस कारण वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल हुई थी. (Lahore Qalandars/Twitter)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |