Home / Photo /sports /mohammad amir fall in love with her lawyer while serving his sentence in jail filmy love story of pakistani cricketer

जेल में सजा काटने के दौरान वकील को दे बैठा दिल, फिर रचाई शादी, बेहद दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटरों ने अपना लाइफ पार्टनर करियर के दौरान ही चुना. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की लव स्टोरी अलग ही है. इस क्रिकेटर को सजा के दौरान ही अपनी वकील से प्यार हो गया. दोनों ने फिर कुछ साल बाद एकदूसरे से शादी रचा ली. अब इस लव स्टोरी को क्या नाम दें? यह समझ से परे है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज को फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा हुई थी.

01

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल रहे हैं. लेकिन उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा है. स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. (AFP)

02

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में साल 2010 में जेल जाना पड़ा था. इसमें उन्हें कुल 6 महीने की सजा हुई थी. (AFP)

03

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जेल जाने के बाद उनपर 5 सालों तक का बैन लगा दिया गया था. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में जब वह फंसे थे तब उनकी उम्र 18 साल थी. (AFP)

04

सजा काटने के दौरान आमिर को अपनी वकील से ही प्यार हो गया. उनकी वकील का नाम नरजिस खातून था. दोनों ने साल 2016 में एक दूसरे से शादी कर ली. (Narjis Amir Instagram)

05

मोहम्मद आमिर और नरजिस खातून की 2 बेटियां है. नरजिस ने पहली बेटी को साल 2017 में जन्म दिया था. वहीं दूसरी का जन्म साल 2020 में हुआ था.  (Narjis Amir Instagram)

06

आमिर ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी. उन्होंने 2003 में रावलपिंडी के बाजवा क्रिकेट एकेडमी में एक लोकल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लिया था.  (Narjis Amir Instagram)

टीम रैंकिंग

रैंकटीमपॉइंटरेटिंग
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
NLoading......
फुल रैंकिंग
  • 06

    जेल में सजा काटने के दौरान वकील को दे बैठा दिल, फिर रचाई शादी, बेहद दिलचस्प है स्टार क्रिकेटर की लव स्टोरी

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल रहे हैं. लेकिन उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा है. स्पॉट फिक्सिंग में सजा काट चुके आमिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. (AFP)

    MORE
    GALLERIES