T20 World Cup 2021: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को सानिया मिर्जा ने दूत बनकर बचाया, देखें Photos
T20 World Cup 2021: पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (mohammad hafeez) ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि वो इस खास दिन को भूल गए थे. उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (sania mirza) को बचाव दूत बताया, जिन्होंने हफीज की ऐन मौके पर मदद की.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में व्यस्त पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज अपनी पत्नी नाजिया हफीज का बर्थडे भूल गए थे. ऐसे में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा उनके लिए दूत बनकर आई और पार्टी की तैयारी कर उन्हें बचा लिया.(PC: sania mirza instagram)
2/ 6
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 के मैच खेलने वाले हफीज ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
विज्ञापन
3/ 6
हफीज ने सानिया मिर्जा को बचाव दूत बताया. उन्होंने तस्वीरें शेयर करने के साथ ही लिखा कि मैं अपनी पत्नी का बर्थडे भूल गया था, मगर समय पर केक की व्यस्था करने के लिए बचाने वाली एंजेल सानिया का शुक्रिया. (pc:mohammd hafeez)
4/ 6
यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में हफीज की पत्नी नाजिया पाकिस्तान टीम का पूरा सपोर्ट कर रही है. (pc:mohammd hafeez)
5/ 6
हफीज के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेले गए मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और उन्होंने 2 ओवर में 12 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.(Instagram)
विज्ञापन
6/ 6
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर को शारजाह में खेले गए मुकाबले में हफीज ने 11 रन बनाए और 16 रन पर एक विकेट भी लिया.(AFP)