Mohammad kaif and Pooja Yadav: मोहम्मद कैफ ने मैदान पर कई कारनामे किए. यूपी के इस क्रिकेटर और पूजा यादव की लव स्टोरी काफी चर्चित है. अलग-अलग धर्म होने के बावजूद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. कैफ और पूजा एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं. कैफ की पत्नी पूजा यादव अक्सर अपनी खूबसूरत को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए. कैफ और उनकी पत्नी पूजा यादव की लव स्टोरी दिलचस्प है. कैफ को नोएडा की रहने वाली जर्नलिस्ट पूजा यादव से प्यार हो गया था. दोनों अलग-अलग धर्म के थे. फिर भी एक-दूसरे से शादी की. मोहम्मद कैफ की लव स्टोरी छोटी और खूबसूरत है. कैफ की सिर्फ लव स्टोरी ही खूबसूरत नहीं, बल्कि उनकी पत्नी पूजा भी बेहद खूबसूरत हैं. खूबसूरती के मामले में पूजा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस से कहीं कम नहीं हैं. (Pooja Kaif/Instagram)
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक, मोहम्मद कैफ और पूजा यादव कुछ म्युचल फ्रेंड्स के जरिये 2007 में एक पार्टी में मिले थे. पूजा उस वक्त एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थीं. पूजा और कैफ ने अपनी पहली मुलाकात में ही एक जुड़ाव महसूस किया और इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के संपर्क में रहने का फैसला किया. कुछ ही समय बाद दोनों अक्सर साथ में बाहर जाने लगे. (Pooja Kaif/Instagram)
मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया. कैफ और पूजा ने 26 मार्च 2011 को एक अंतरंग समारोह में शादी की, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही मौजूद थे. (Pooja Kaif/Instagram)
मोहम्मद कैफ ने पूजा से नोएडा में ही शादी चुपके सी की थी. उनकी शादी के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता चल पाया था. कैफ मुस्लिम थे और पूजा हिंदू ऐसे में उनकी शादी चर्चा में जरूर छाई थी. हालांकि, इनकी शादी के बीच में परिवार के कभी भी रोड़ा बनने की बात सामने नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ही परिवार कैफ और पूजा की शादी के लिए आसानी से मान गए होंगे. (Pooja Kaif/Instagram)
मोहम्मद कैफ औ पूजा के दो बच्चे हैं. कैफ के बड़े बेटे का जन्म 28 फरवरी 2012 में हुआ. कैफ ने अपने बेटे को कबीर नाम दिया. इसके बाद अप्रैल 2017 में कैफ और पूजा के घर नन्ही परी आई. पूजा और कैफ ने अपनी बेटी को इवा नाम दिया है. (Pooja Kaif/Instagram)
मोहम्मद कैफ की तरह उनकी पत्नी पूजा भी लो प्रोफाइल ही रहती हैं. हालांकि, जब कैफ ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, तब पहली बार पूजा उनके प्रचार के लिए खुलकर बाहर आई थीं. भले ही पूजा लो प्रोफाइल रहती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. (Pooja Kaif/Instagram)
पूजा कैफ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है. खूबसूरती और ग्लैमरस के मामले में पूजा बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं. उनकी खूबसूरत फोटोज देखने के बाद आप खुद भी यही कहेंगे. (Pooja Kaif/Instagram)
पूजा अक्सर इंटरव्यूज में मोहम्मद कैफ की तारीफ करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, ''"मैं वास्तव में अपने काम का आनंद लेती हूं और मेरा परिवार हमेशा बहुत सहायक रहा है. कैफ बहुत समझदार हैं और उन्होंने मुझे काम करने से कभी नहीं रोका.'' (Pooja Kaif/Instagram)
पूजा ने अपने बेटे के जन्म के बाद दो साल का ब्रेक लिया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने फिर से अपना काम शुरू कर लिया. इसी तरह बेटी के जन्म के वक्त भी पूजा ब्रेक पर चली गई थीं. अब दोनों बच्चों के बड़े होने के बाद पूजा फिर से काम करने लगी हैं. वह अक्सर अपने काम से जुड़ी हुई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (Pooja Kaif/Instagram)
पूजा कैफ बतौर प्रेजेंटर काम कर रही हैं. मोहम्मद कैफ और पूजा दोनों ही अपने निजी जीवन और संबंधों को लेकर बात नहीं करते हैं. कैफ और पूजा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उनका परिवार एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है. इसका अंदाजा कैफ और पूजा दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर लगाया जा सकता है. (Pooja Kaif/Instagram)
Emi के बोझ तले दबे जा रहे हैं? 1 नहीं कई तरीकों से हटा सकते हैं ये भार! बस चुनना है आपके लिए बेस्ट विकल्प
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल