भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की चर्चा अक्सर ही होती रहती है. पिछले दिनों एक अदालत ने जब भारतीय गेंदबाज को महीना गुजारा भत्ता के लिए 1.30 लाख रुपये पत्नी को देने का आदेश दिया तो दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए. अदालत ने 50 हजार रुपये हसीन जहां जबकि 80 हजार रुपये बेटी के लिए शमी को देने का आदेश दिया है. क्या आप जानते हैं उनकी बेटी कितनी बड़ी हो चुकी है और अब कैसी दिखती हैं.
शमी की पत्नी हसीन जहां एक अभिनेत्री हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने बेटी के नाम से भी सोशल मीडिया पर हैशटैग बना रखा है उनकी तस्वीर के साथ वीडियो को शेयर करती रहती हैं. hasin jahan Instagram
शमी की पत्नी हसीन जहां एक अभिनेत्री हैं सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. उन्होंने बेटी के नाम से भी सोशल मीडिया पर हैशटैग बना रखा है उनकी तस्वीर के साथ वीडियो को शेयर करती रहती हैं. hasin jahan Instagram
शमी और हसीन जहां की लव स्टोरी 2011 में शुरू हुई थी और 2014 में दोनों की शादी हुई. साल 2018 में श्रीलंका दौरे तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद दोनों अलग हो गए. hasin jahan Instagram
शमी और हसीन की एक बेटी आइरा हैं जो मां के साथ ही रहती हैं. सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी पर मां के साथ एक पब्लिक फंक्शन में नजर आई. हसीन ने पीली साड़ी पहन रखी थी जबकि बेटी लाल साड़ी में नजर आई. hasin jahan Instagram
शमी की बेटी आइरा बेहद क्यूट हैं और मां की तरह ही डांस में माहिर हैं. हसीन ने उनके कई वीडियो को उनके नाम से बनाए गए हैशटैग से शेयर किया है. 17 जुलाई 2015 को उनका जन्म हुआ था और अब वो 6 साल की हो चुकी हैं.hasin jahan Instagram
आइरा की काफी सारी तस्वीरें अलग अलग पोज के साथ इंस्टाग्राम पर मां हसीन ने शेयर की है. अक्सर ही उनकी तस्वीरों को अलग अलग गेट अप में वो शेयर करती रहती हैं. hasin jahan Instagram
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |