भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 23 जनवरी सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ 7 फेरे लिए. शादी के चलते राहुल ने न्यूजीलैंड सीरीज से नाम वापस ले लिया था. वे 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगे. (Hasin Jahan And Ayesha Mukherjee Instagram)
अन्य भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शादीशुदा हसीन जहां से शादी की. 2014 में दोनों की शादी हुई. हालांकि अभी दोनों अलग-अलग रहे हैं और दोनों के बीच विवाद चल रहा है. 2018 में हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा समेत कई तरह आरोप लगाए थे. उनकी एक बेटी भी है. (Mohammed Shami Twitter)
भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का भी ऐसा ही मामला है. मेलबर्न की रहने वाली आयशा मुखर्जी की शादी पहले एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी. उनकी 2 बेटियां हैं. आयशा ने धवन से 2009 में सगाई की और 2012 में शादी हुई. आयशा और धवन के बेटे जोरावर का जन्म 2014 में हुआ. आयशा एक किकबॉक्सर हैं. (Shikhar Dhawan Instagram)
हालांकि यह रिश्ता भी लंबा नहीं चला. 2021 में आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक को लेकर दर्द बयां किया. उन्होंने लिखा कि मैं समझती थी कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं हो गई. मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं और अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं. (Shikhar Dhawan Instagram)
रैंक | टीम | पॉइंट | रेटिंग |
---|---|---|---|
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
N | Loading | ... | ... |
फुल रैंकिंग |