मोहम्मद शमी की पत्नी माता सरस्वती की शरण में, टेका माथा, बेटी के साथ की पूजा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती ही हैं. पिछले दिनों अदालत की तरफ से महीने गुजारे भत्ते के लिए शमी से मिलने वाले 1.30 लाख रुपये की रकम के फैसले पर वो सुर्खियों में रही थी. अब सरस्वती पूजा पर माता के सामने तस्वरें खिंचवाकर वो चर्चा में आ गई हैं. गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें पोस्ट की थी.
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. पति से साथ रिश्ते और उनके उपर लगाए गए आरोपों की चर्चा काफी दिनों तक मीडिया में बनी रही. -hasinjahanentertainment Instagram
2/ 5
शमी की पत्नी हसीन जहां गुरुवार को सरस्वती पूजा के दिन माता की आराधनी करने पहुंची. उनके साथ बेटी भी थी और इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी की.hasinjahanentertainment Instagram
3/ 5
हसीन जहां ने सरस्वती पूजा की जो तस्वीर साझा की है उसमें वो अपने दोस्तों के साथ पीली साड़ी में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनकी बेटी भी साड़ी में ही नजर आ रही हैं. हसीन की ग्रुप फोटो में ज्यादातर दोस्त साड़ी पहनकर ही दिख रही हैं. hasinjahanentertainment Instagram
4/ 5
ग्रुप तस्वीर के अलावा कुछ सिंगल तस्वीरें भी हसीन जहां ने शेयर की है. इन तस्वीरों में माता सरस्वती के सामने वो जैसे पोज देती नजर आ रही हैं, वो अजब है. भगवान के सामने किसी मॉडल की तरफ से सेक्सी पोज देना आपत्तिजनक है. hasinjahanentertainment Instagram
5/ 5
हाल ही में एक अदालत की तरफ से मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां को हर महीने गुजारा भत्ते के तौर पर 1 लाख 50 हजार देने का आदेश दिया है. इसमें से 50 हजार रुपये हसीन जबकि 80 हजार रुपये उनकी बेटी के लिए महीने खर्च के तौर पर देने कहा गया है. hasinjahanentertainment Instagram