मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन (Hasin Jahan) जहां आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इन दिनों दूसरे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वो लॉकडाउन में कई वीडियो शूट कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं. हसीन जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो लाल ड्रेस में डांस करती दिख रही हैं.
हसीन जहां के इस वीडियो को कई लोगों ने पसंद किया है और उसे 30 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि कुछ फैंस हसीन जहां के वीडियो पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कई लोग उन्हें रमजान के पाक महीने में उन्हें ऐसे काम नहीं करने की सलाह दे रहे हैं.
हालांकि हसीन जहां ने अपने वीडियो के कैप्शन में ट्रोलर्स को जवाब दिया. हसीन ने कैप्शन में लिखा है- 'बोल पापड़ ले झापड़, बोल आंटा खा चांटा. खुजली करने वाले b-tex लगा.'
हसीन जहां के वीडियो पर एक फैन ने बड़ा ही दिलचस्प कमेंट किया. फैन ने लिखा है- शमी भी छिप-छिपकर वीडियो देखते हैं आपका.
बता दें हसीन जहां और मोहम्मद शमी अब एक साथ नहीं रहते. दोनों के रिश्ते में साल 2018 में तल्खियां आ गई थी जिसके बाद शमी और हसीन अलग-अलग हो गए. शमी पर हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार