Home / Photo Gallery / sports /ms dhoni ambati rayudu ishant sharma amith mishra 5 players can say goodbye to ipl 023 hat...

IPL 2023: इस साल 5 खिलाड़ी कह सकते हैं टूर्नामेंट को अलविदा, 'हैट्रिक मैन' भी लिस्ट में शामिल

IPL 2023: आईपीएल सीजन 16 से अपने पुराने रंग में लौट रहा है. पूरा आईपीएल अब भारत में ही खेला जाएगा और टीमें होम एंड अवे फॉर्मेट में खेलती नजर आएंगी, लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ियों के एक्शन का यह अंतिम साल भी हो सकता है. कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे बड़े सितारे पहले ही लीग से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन 5 ऐसे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो इस सीजन के बाद अपने आईपीएल करियर को अलविदा कह सकते हैं.

01

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा और 28 मई तक खेला जाएगा. आईपीएल ट्रॉफी पाने के लिए 10 टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी. आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, कई टीमों को सीजन शुरू होने से पहले ही झटके लग चुके हैं, क्योंकि चोट की वजह से कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके लिए आईपीएल 2023 अंतिम सीजन साबित हो सकता है. हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हैं, जिनका यह सीजन अंतिम हो सकता है.

02

दुनिया के सबसे महान फिनिशरों में से एक और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल से भी रिटायर होने की कगार पर हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी आने वाली जुलाई में 42 साल के हो जाएंगे. पिछले साल धोनी ने कहा था कि वह अपना अंतिम मैच चेपॉक स्टेडियम में फैन्स से भरे स्टेडियम में खेलना चाहते हैं. इस बार टूर्नामेंट होम एंड अवे फॉर्मेट में वापस आ चुका है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यह सीजन उनका अंतिम हो सकता है. आईपीएल के 154 मैचों में अमित मिश्रा ने 166 विकेट अपने नाम किए हैं. (AFP)

03

अंबाती रायडू पांच अलग-अलग मौकों पर चैंपियनशिप टीमों के सदस्य के रूप में शामिल रहे हैं. उन्हें आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. अंबाती रायडू 2013, 2015, 2017 मुंबई इंडियंस के साथ और 2018, 2021 चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं. मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बैटर आईपीएल में 4,000 रन बनाने वाला 10वें भारतीय हैं. रायडू अभी 37 साल के हैं और उन्हें अक्सर मैदान पर फिटनेस के लिए जूझते देखा गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम आईपीएल हो सकता है.(AFP)

04

अमित मिश्रा 40 साल की उम्र में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए. उन्होंने लखनऊ ने 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था. अमित मिश्रा ने आईपीएल 2021 तक कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमें 166 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मिश्रा चौथे नंबर पर हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में अपनी लेग स्पिन के दम पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों की नाक में दम किया है. उन्होंने 2008, 2011 और 2012 तीन आईपीएल सीजन में हैट्रिक ली है. वह आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा को लीग का "हैट्रिक मैन" कहा जाता है. (Amit Mishra/Instagram)

05

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में इशांत शर्मा अनसोल्ड रहे थे. लंबे कद के भारतीय तेज गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2019 से 2021 के बीच खेले हैं. 34 साल के इशांत शर्मा पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे हैं. इस साल की शुरुआत में चयनर्ताओं ने उन्हें टेस्ट लाइन अप से भी ड्रॉप कर दिया है. इशांत ने 104 आईपीएल मैचों में 84 विकेट झटके हैं. इशांत शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कई शानदार स्पैल डाले हैं. आईपीएल 2023 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था. (Ishant Sharma/Instagram)

06

ऋद्धिमान साहा भले ही आईपीएल में सफल खिलाड़ी नहीं रहे हों, लेकिन उन्होंने जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए जब भी खेला, कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. साहा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब के लिए सिर्फ 55 गेंदों में 115 रनों की तूफानी पारी खेली थी. साहा ने आईपीएल में अबतक 144 मैचों में 2427 रन बनाए हैं. 38 साल के साहा ने पिछले साल गुजरात टाइटन्स के लिए तीन अर्धशतक बनाए. उन्होंने टाइटंस को उनकी पहली आईपीएल चैंपियनशिप जीतने में मदद की. फिटनेस के मुद्दों के चलते साहा का भी यह अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है. (Wriddhiman saha/Instagram)

  • 06

    IPL 2023: इस साल 5 खिलाड़ी कह सकते हैं टूर्नामेंट को अलविदा, 'हैट्रिक मैन' भी लिस्ट में शामिल

    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होगा और 28 मई तक खेला जाएगा. आईपीएल ट्रॉफी पाने के लिए 10 टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगी. आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, कई टीमों को सीजन शुरू होने से पहले ही झटके लग चुके हैं, क्योंकि चोट की वजह से कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. इन सबके बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनके लिए आईपीएल 2023 अंतिम सीजन साबित हो सकता है. हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहा हैं, जिनका यह सीजन अंतिम हो सकता है.

    MORE
    GALLERIES